बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने बहुत ही कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली है। इस वक्त सारा के पास बहुत सी फिल्में हैं। इसी के साथ सारा अक्सर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। सारा अक्सर अपने फैंस के साथ वीडियो और अपनी तस्वीर शेयर करती रहती हैं जिन्हें उनके फैंस काफी पसंद भी करते हैं। वहीं ये तो हम सभी जानते हैं कि इन दिनों कोरोनावायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है। ऐसे में फिल्मी सितारे भी अपना वक्त घर पर ही बिता रहे हैं और साथ ही बॉलीवुड के ये सितारे सोशल मीडिया पर भी खूब समय बिता रहे हैं।
वहीं आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर भी सारा अली खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सभी को इस दिन की बधाई भी दीं। सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो न्यूयॉर्क की सड़कों पर झूमती नजर आ रही हैं। वीडियो में सड़क के किनारे एक म्यूजिक इंस्टूमेंट के साथ बैठे हुए एक शख्स की धुन पर सारा सड़क पर ही मस्ती से नाचती में डांस करती दिख रही हैं।
उन्होंने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि-क्योंकि खुश रहना स्वस्थ रहने के ही बराबर है। इसलिए विश्व स्वास्थ्य दिवस की सभी को बधाई। हमेशा प्रेरित व सकारात्मक रहें, बस यही एक तरीका है। खासकर इस वक्त जब हम सभी अपने-अपने घरों में बंद हैं। बता दें कि सारा का ये वीडियो पुराना है।