बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री में बहुत से कलाकार ऐसे रहे हैं जिन्होंने अपने अभिनय से करोड़ों दिलों में अपनी जगह बनाई। लेकिन दर्शकों को बेशुमार प्यार के बाद भी वो ज्यादा समय तक हमारे बीच रह नहीं पाईं। आज की इस स्पेशल स्टोरी में हम आपको फिल्म इंडस्ट्री की कुछ ऐसी ही हसीनाओं के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिनकी मौत बेहद ही दर्दनाक रही।



इस लिस्ट में सबसे पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ फिल्म 'नि:शब्द' (Nishabd) से अपने फिल्म करियर की शुरूआत करने वाली जिया खान (Jiah Khan) का नाम आता है। जिनकी 25 साल की छोटी सी उम्र में ही मौत हो गई थी। डेब्यू के बाद जिया दो और फिल्मों में नजर आई थीं। 3 जून 2013 को जिया खान ने आत्महत्या कर ली थी। बताया जाता है कि वो अपनी निजी जिन्दगी से खुश नहीं थी। जिया के ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) पर उन्हें खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगा था। खुदकुशी से पहले जिया ने एक चिट्ठी के जरिए अपनी आपबीती बयां की थी जिसमे उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड पर अबॉर्शन के साथ-साथ मारपीट का भी आरोप लगाया था।



90 के दशक की मशहूर और कामयाब एक्ट्रेस दिव्या भारती (Divya Bharti) तो आपको याद ही होगी। जिन्होंने ना सिर्फ हिंदी बल्कि तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया। एक के बाद एक कई हिट फिल्में देने के बाद महज 19 साल की छोटी सी उम्र में दिव्या ने दुनिया को अलविदा कह दिया। दिव्या की मौत पांच मंजिला बिल्डिंग से गिरने की वजह से हुई थी। हालांकि आज तक उनकी मौत का सही कारण पता नहीं चल पाया है। दिव्या भारती की मौत आज भी रहस्यमय है कि आखिर उनकी मौत वाकई में सुसाइड थी या फिर दुर्घटना? खबरें तो ये भी हैं कि मरने से कुछ दिनों पहले ही उन्होंने मशहूर निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) से शादी कर ली थी।



अब बात करते हैं परवीन बॉबी (Parveen Babi) की। जिन्होंने 80 के दशक में कई शानदार फिल्मों में काम किया। लेकिन बार में वो धीरे-धीरे गुमनामी के अंधेरे में खो गईं। उन्हें आखिरी बार साल 1986 में आई फिल्म अविनाश में देखा गया था। जिसके बाद उनकी कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई। फिर 20 जनवरी 2005 को परवीन बॉबी की लाश जुहू के एक अपार्टमेंट में मिली। उस वक्त परवीन की उम्र 55 साल की थी। परवीन की मौत इतनी गुमनामी में हुई कि उनके मरने के तीन दिन बाद उनके पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि अभ परवीन नहीं रहीं।



बॉलीवुड की हवा हवाई गर्ल श्रीदेवी (Sridevi) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उनकी मौत दुबई के फाइव स्टार होटल में हुई थी। पुलिस जॉच से पता चला कि उनकी मृत्यु पानी से भरे बाथटब में डूब कर हुई थी। श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को मौत के दो दिन बाद इंडिया लाया गया था। श्रीदेवी की मृत्यु 24 फरवरी 2018 को हुई थी।



साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस सिल्क स्मिता (Silk Smitha) के करियर में उन्होंने कई यादगार फिल्मों में काम किया। लेकिन वक्त के साथ-साथ उनका स्टारडम फीका पड़ने लगा। फिर 23 सितंबर 1996 को सिल्क की लाश अपने ही घर में पंखे से लटकी हुई मिलीं। आज भी पुलिस के लिए सिल्क की मौत एक मिस्ट्री बनी हुई है। क्योंकि आज तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि सिल्क स्मिता ने आत्महत्या की थी, या फिर ये एक हत्या थी।


यह भी पढ़ेंः


Sunny Leone का नंबर मांगने की खबर पर अब उनके पति ने बताई सच्चाई, कबीर बेदी बोले कि मैंने...