बॉलीवुड में कई स्टार ऐसे हैं जिन्होंने कई फिल्मों में बहुत से सितारों के साथ अपनी जोड़ी बनाई, कुछ की  हिट रही तो कुछ की फ्लॉप। अब इसी लिस्ट में सुमिता सान्याल 70 और 80 के दशक की जानी-मानी हिन्दी और बांग्ला फिल्मों की एक्ट्रेस (Sumita Sanyal) और शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम भी शामिल है। बॉलीवुड और बंगाली फिल्मों की जानी-मानी अदाकारा सुमिता सान्याल का नाम 70-80 के दशक में काफी मशहूर था। सुमिता सान्याल, काका यानि राजेश खन्ना की फिल्म 'आनंद' से सुर्खियों में आईं थीं। इस सुपरहिट फिल्म में सुमिता सान्याल ने अमिताभ बच्चन की लव इंटरेस्ट का रोल अदा किया था। 2 साल पहले यानि 2017 में सुमिता सान्याल का देहांत हुआ था।



सुमिता सान्याल को फिल्म 'आनंद' (Anand) और 'गुड्डी' (Guddi) के लिए जाना जाता है और दोनों ही फिल्मों में सुमिता अमिताभ बच्चन के साथ दिखाईं दीं थीं। वहीं आपको ये भी बता दें कि, सुमिता ने अपने करियर में लगभग 40 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और साथ ही उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया। अपने करियर में कामयाबी हासिल करने के बाद उन्होंने फिल्म एडिटर सुबोध रॉय से शादी कर अपना घर बसा लिया।



यह भी पढ़ेंः


Ranu Mondal ने किया रैंप पर वॉक तो फैंस ने बनाए सोशल मीडिया पर मीम्स, देखें वीडियो और तस्वीरें


वैसे तो सुमिता ने अपने करियर की शुरुआत बांग्ला फिल्म 'खोखाबाबूर पत्रबरतन' से साल 1960 में की थी। बॉलीवुड के साथ-साथ सुमिता बांग्ला फिल्मों में उनका बड़ा नाम था। इतना ही नहीं जब सुमिता सान्याल देहांत हुआ तब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी उनकी मृत्यु पर सोशल मीडिया पर शोक जताया था।


यह भी पढ़ेंः


Aamir Khan की बेटी Ira Khan ने जंगल में करवाया ऐसा फोटोशूट, फैंस बुला रहे हैं 'नागिन'