बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के चलते भी सुर्खियों में रहती हैं। साथ ही सनी अपने सॉफ्ट नेचर की वजह के लिए भी जानी-जाती हैं। सनी अक्सर अपने फैंस और मीडिया के साथ बहुत ही अच्छे से बात करती हैं। फिल्मों में उनके डांस के साथ-साथ उनके फैंस सनी के अच्छे नेचर के भी दीवाने हैं। लेकिन अब एक बार फिर फिल्मी गलियारों में सनी के नाम की चर्चा हो रही है जिसका कारण उनकी फिल्में या नेचर नहीं बल्कि कुछ और ही है।





आपको बता दें कि हाल ही में मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर लॉन्च इवेंट (Dabboo Ratnani Calendar Launch 2020) के दौरान एक्टर कबीर बेदी ने सनी लियोनी से बातचीत की थी। जिसके बाद एक वेबसाइट ने ये खबर प्रकाशित की कि कबीर बेदी (Kabir Bedi) ने उस बातचीत के दौरान सनी लियोनी से उनका नंबर मांगा। फिर जब कबीर बेदी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस खबर को पूरी तरह से झूठ और अपमानजनक बताया। इतना ही नहीं कबीर बेदी ने वेब पोर्टल से खबर को डिलीट करने और माफी मांगने की बात भी कही।




कबीर बेदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा कि- "ये रिपोर्ट्स सच नहीं हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि मैंने सनी लियोनी से उनका नंबर मांग रहा था। खबर प्रकाशित करने वाले ने मेरा अपमान किया है। साथ ही कबीर ने बताया कि डब्बू रतनानी के इवेंट पर मैंने उनके पति डेनियल वीवर (Daniel Weber) का नंबर मांगा था। बल्कि खुद डेनियल ने ही अपना नंबर मेरे फोन में सेव किया था।





इस बात को लेकर ऐसी अफवाह फैलाना वाकई बहुत अपमानजनक बात है। ये खबर प्रकाशित करने वाले को इसे हटा देना चाहिए और इसके लिए मुझसे  माफी मांगनी चाहिए। अब इस बवाल के बाद खुद सनी के पति डेनियल ने भी अपनी बात रखी है और उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है।  जिसमे उन्होने कबीर बेदी को सपोर्ट किया है।


यह भी पढ़ेंः


डब्बू रतनानी के कैलेंडर शूट के लिए, पहली बार टॉपलेस नजर आईं Kabir Singh की ‘प्रीति’ और Bhoomi Pednekar