एक्सप्लोरर
Advertisement
Taapsee Pannu को 'गेम ऑवर' और 'सांड की आंख' के लिए मिला अवॉर्ड- तो कही ये बात
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने हमेशा ही अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई है
BOllywood एक्ट्रेस तापसी पन्नी एक ऐसी अदाकारा हैं जिन्होंने बहुत ही कम समय में हिंदी सिनेमा में अपनी छाप छोड़ दी है। अपनी हर फिल्म में तापसी दर्शकों के लिए कुछ ना कुछ नया और रोचक लेकर आती हैं। उनके द्वारा निभाए अलग-अलग किरदारों की वजह से ही फैंस उनकी आने वाली फिल्मों का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसके अलावा तापसी पन्नू को ज हाल ही में उनकी फिल्म 'गेम ऑवर' और 'सांड की आंख' के लिए अवॉर्ड मिला है, उनका कहना है कि वे खुश हैं कि उन्होंने अपनी परियोजनाओं के माध्यम से दर्शकों के दिमाग पर अपना प्रभाव छोड़ा।
पिछले साल, तापसी को 'बदला', 'गेम ऑवर', 'मिशन मंगल' और 'सांड की आंख' जैसी फिल्मों में देखा गया था। उन्होंने हाल ही में 'गेम ऑवर' (तमिल में) के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का आनंद विकटन अवॉर्ड अपने नाम किया और बॉलीवुड में 'सांड की आंख' के लिए स्टार स्क्रीन अवार्डस में बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला। जब इस बारे में तापसी से पूछा गया तब उन्होंने कहा, "ये देख कर खुशी हो रही है कि भाषाओं के परे दर्शक और जूरी को ऐसा लगता है कि मैं इस सम्मान के काबिल हूं।" तापसी ने आगे कहा, "मैंने हमेशा यही कहा है कि अवॉर्ड बहुत व्यक्तिपरक होते हैं और यह दरअसल कोई कितना अच्छा है, इसकी यह कोई आखिरी निशानी नहीं है। लेकिन वह कारण जिसकी वजह से मैं इसका जश्न मनाऊंगी, वह यह है कि मुझे ऐसा लगता है कि मैंने एक ही साल में एक उपलब्धि हासिल की है, वो ये है कि मैं हिंदी के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों पर भी अपना प्रभाव डाल सकती हूं। इस अवार्ड ने साल 2019 को मेरे करियर का सबसे खास बना दिया।"यह भी पढ़ेंः
क्या इस तस्वीर को देखकर बता सकते हैं आप, कौन है ये बॉलीवुड की बड़ी स्टार
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion