Bollywood एक्ट्रेस विघा बालन (Vidya Balan)  जिन्होंनें अपने टैलेंटके दम पर फिल्म इंडस्ट्री में खास जगह बनाई है। लेकिन अपने करियर में बहुत सी सफलताएं हासिल करने के साथ विद्या बालन भारत में होने वाले अवॉर्ड समारोहों में धांधली करने वाली लोकप्रिय धारणा का पूरी तरह से विरोध करती हैं। हाल ही में  एक मशहूर बॉलीवुड अवॉर्ड समारोह के 2020 संस्करण का प्रमोशन करने के दौरान विघा ने कहा कि जब कोई कलाकार अवॉर्ड जीतता है तो फिर सब कुछ ठीक लगने लगता है।



आपको बता दें कि आने वाले 65वें एमेजॉन फिल्मफेयर अवॉर्ड 2020  (Amazon Filmfare Awards 2020) के प्रमोशनल के दौरान विद्या  बालन ने कहा कि- "लोग अवॉर्ड समारोहों के बारे में काफी कुछ बोलते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि जब आपको वो अवॉर्ड आपके हाथ में मिलता है, तो फिर सब कुछ उचित और सही लगने लगता है।" इसके अलावा विघा ने आगे ये भी कहा कि- "अवॉर्ड जीतने के बाद वो अहसास काफी खास होता है। सबसे पहले तो फिल्मफेयर अवॉर्ड का स्टैच्यू खुद में ही बहुत खूबसूरत है। साथ ही ये अवार्ड उद्योग और दर्शकों के प्यार का प्रतीक होता है, इसलिए ये मेरे लिए बहुत खास है।"



एक्ट्रेस विघा बालन ने ये भी कहा कि- "मुझे लगता है कि हर भारतीय एक्टर और एक्ट्रेस को फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतना सपना जैसा लगता है। ये मेरा भी सपना रहा है, बावजूद इसके लिए मैंने कभी स्वीकृति भाषण तैयार नहीं की, क्योंकि आप अवॉर्ड जीतने की मंशा जितनी रखोगे, आप उसे जीतने के बाद उतना ही चिंतित महसूस करेंगे। यह वास्तव में मेरे साथ लगातार चार साल हुआ। मैंने तीन साल तक सर्वश्रेष्ठ कलाकार (महिला) का अवॉर्ड जीता और एक बार मैंने सर्वश्रेष्ठ कलाकार (महिला) क्रिटिक्स अवार्ड जीता।" 65वां एमेजॉन फिल्मफेयर अवॉर्ड 2020 का आयोजन 15 फरवरी को होगा। 64 सालों की परंपरा को तोड़ते हुए इस बार यह कार्यक्रम असम में आयोजित किया जाएगा।