ये बात हर कोई जानता है कि 16 साल पहले करिश्मा कपूर (karisma Kapoor) बच्चन परिवार की बहू बनने वालीं थी। दोनों की सगाई भी हो चुकी थी। लेकिन फिर दोनों की राहें जुदा हुई और ये रिश्ता सालों पहले खत्म हो गया। आज अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) पत्नि ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और बेटी आराध्या (Araddhya Bachchan)के साथ अपनी निजी जिंदगी में बेहद खुश हैं तो वहीं दूसरी तरफ करिश्मा कपूर भी अपने दोनों बच्चों के साथ खुशहाली की जिन्दगी गुजार रही हैं। लेकिन हाल ही में अभिषेक बच्चन को करिश्मा कपूर के पापा यानि रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) के साथ जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
यह भी पढ़ेंः
जब किक्रेटर Ravi Shastri को डेट करते हुए भी Vinod Khanna के प्यार में पागल हो गईं थीं बॉलीवुड हसीना Amrita Singh
आपको बता दे कुछ समय पहले डायरेक्टर जेपी दत्ता (J.P Dutta) ने अपना जन्मदिन जयपुर में सेलिब्रेट किया था, जिसमें बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया था। उस जश्न में अभिषेक बच्चन और रणधीर कपूर भी शामिल होने पहुंचे थे। लेकिन वहां अभिषेक बच्चन जिस तरह से करिश्मा कपूर के पापा का ख्याल रख रहे थे उसे देख कर हर कोई हैरान था।
तस्वीरों में आप देखे सकते हैं कि रणधीर कपूर व्हील चेयर पर बैठे हुए हैं। अभिषेक बच्चन एयरपोर्ट स्टॉफ को रणधीर को ध्यान से ले जाने की हिदायत दे रहे हैं। इन तस्वीरों को देख हर तरफ अभिषेक बच्चन की तारीफ हो रही है।
यह भी पढ़ेंः
कभी 500 रुपये की नौकरी किया करतीं थीं Shweta Tiwari, आज भी नहीं है उनकी निजी जिन्दगी में सुकून
आपको बता दे कि अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर ने 5 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया जिसके बाद साल 2002 में उनकी सगाई का ऐलान भी हो चुका था। लेकिन अगले ही साल यानि 2003 में दोनों के अलग होने की खबरें मीडिया में सामने आने लगीं। जिसके बाद अभिषेक ने साल 2007 में ऐश्वर्या राय से शादी रचा ली। और करिश्मा ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली। हालांकि करिश्मा की शादी ज्यादा वक्त तक नहीं चली।