Coronavirus के लॉकडाउन में साउथ का ये एक्टर फंसा विदेश में, अब ईमेल कर मांगी सरकार से मदद
कोरोनावायर के लॉकडाउन में बहुत से भारतीय लोग विदेशों में फंसे हुए हैं। ऐसे में साउथ एक्टर के साथ फिल्म की पूरी टीम भी बाहर देश में फंसी हुई है
पूरी दुनिया कोरोनावायरस की वजह से हाहाकार कर रही है। ऐसें सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में लॉकडाउन किया जा चुका है। इसी के चलते बहुत से लोग विदेशों में फसे हुए हैं। अब ऐसे में साउथ फिल्म पृथ्वीराज (Prithviraj Sukumaran) भी अपनी पूरी टीम के साथ जार्डन में फंसे हुए हैं।
View this post on Instagram#Aadujeevitham (Correction: Shoot permission was revoked on 27/03/2020. Sorry about the typo)
जी हां आपको बता दें कि साउथ के स्टार पृथ्वीराज जिन्होंने बॉलीवुड एक्टर रानी मुखर्जी के साथ फिल्म अईया से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था इसके अलावा उन्होंने कई और बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया। अब पृथ्वीराज जार्डन में हैं और कोरोनावायरस की वजह से वहां लॉकडाउन हैं। वहीं विदेश में पृथ्वीराज अकेले नहीं बल्कि उनके साथ निर्देशक ब्लेसी और 56 अन्य टीम मेंमबर भी हैं जो जॉर्डन में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान फंस गए हैं।
कोरोनावायरस की वजह से हर देश में सख्त प्रतिबंधों के बाद लॉकडाउन किया जा चुका है इसी वजह से वहां भी शूटिंग रोक दी गई, जिसके बाद पृथ्वीराज और उनकी टीम ने घर लौटने के लिए मदद मांगी है। ब्लेसी ने केरल फिल्म चैंबर को ईमेल किया है, जिसमें उन्होंने इस मुद्दे पर मदद के लिए मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से बात करने की रिक्वेस्ट की है। इस ईमेल की जानकारी मीडिया को बुधवार यानि आज 1 अप्रैल को मिली है। इसके अलावा जब इसकी पुष्टि चैंबर के एक अधिकारी अनिल थॉमस से की गई तो उन्होंने कहा कि इस ईमेल को अलग-अलग सांसदों के पास भेज दिया गया है, जिसमें मलयालम सुपरस्टार और राज्यसभा सदस्य सुरेश गोपी भी शामिल हैं।