Bollywood एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) के करियर की सबसे शानदार फिल्मों में से एक द डर्टी पिक्चर (The Dirty Picture) साउथ की मशहूर एक्ट्रेस सिल्क स्मिता उर्फ विजयालक्ष्मी (Silk Smitha) की जिंदगी पर आधारित रही है। सिल्क स्मिता का नाम साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर है। सिल्क ने एक के बाद एक लगातार कई साउथ फिल्मों में काम किया और कामयाबी हासिल की लेकिन बावजूद इसके उन्होंने महज 35 साल की उम्र में ही खुदखुशी कर ली। आज की इस स्पेशल स्टोरी में हम आपको सिल्क की जिन्दगी के बारे में बताने जा रहे हैं।
सिल्क स्मिता की जिन्दगी काफी मुश्किलों से भरी थी उन्होंने चौथी क्लास के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी जिसके चलते सिल्क की शादी काफी कम उम्र में ही कर दी गई। लेकिन वहां भी सिल्क को सुकून नहीं मिला सिल्क के ससुरालवाले और पति उनके साथ बहुत बुरा व्यवहार करते थे और इन्हीं सब बातों से तंग आकर एक दिन वो घर से भाग गईं और फिल्म इंडस्ट्री में आने का फैसला कर लिया। जिसके बाद वो एक ऐसी एक्ट्रेस बन गई थीं जिन्होंने सिर्फ 4 साल के अंदर ही 200 फिल्में में काम किया।
यह भी पढ़ेंः
Kartik Aaryan के सॉन्ग 'धीमे-धीमे' में लगा भोजपुरी तड़का- देखें गाने का नया वीडियो
लेकिन इतनी सारी फिल्मों और कामयाबी के बाद भी सिल्क हमेशा खुद को अकेला ही महसूस करती थी। सिल्क की कड़ी मेहनत के बाद भी उन्हें अपनी पहचान बनाने में काफी संघर्ष करना पड़ा। जिसके बाद भी उन्हें बी और सी ग्रेड फिल्में ही मिलती थी और आगे चलकर यही किरदार उनकी जिंदगी का हिस्सा बन गए।
सिल्क की फिल्म 'वंडीविक्रम' (Vandichakkaram) उनके करियर की सुपरहिट फिल्म साबित हुई। इस फिल्म में उनके किरदार का नाम सिल्क था जैसे ही फिल्म हिट हुई तो उन्होंने अपना नाम विजयालक्ष्मी से बदलकर सिल्क स्मिता रख लिया और इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इंडस्ट्री में एक वक्त ऐसा भी आया जब वो हर फिल्म की कामयाबी का पैमाना बन गईं और मेकर के बीच उन्हें अपनी फिल्मों में लेने की होड़ लग गई। जिसके बाद सिल्क ने हर बड़ें स्टार की फिल्मों में आइटम गाने शूट किए फिर चाहे वो रजनीकांत (Rajinikanth) हों या कमल हासन (Kamal Haasan)
यह भी पढ़ेंः
बॉलीवुड में 80 और 90 के दशक में हर बड़ी फिल्म में काम करने वाला ये एक्टर पहले पहुंचा डिप्रेशन में फिर पागलखाने
उस वक्त सिल्क स्मिता का स्टारडम बुलंदियों पर था लेकिन ऊंचाइयों पर पहुंचने के बाद भी सिल्क की जिंदगी की कड़वी सच्चाई ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और फिर अचानक साल 1996 में 23 सितंबर को उन्होंने अपने चेन्नई में स्थित घर में आत्महत्या कर ली। सिल्क उस वक्त सिर्फ 35 साल थी। खबरें हैं कि अकेलेपन, शराब की लत और प्यार में धोखे की वजह से वो डिप्रेशन का शिकार हो चुकी थीं। इसके अलावा ये भी खबरें हैं कि सिल्क उस वक्त कुछ फिल्मों को प्रड्यूस कर रही थी जिसमें उन्होंने अपनी सारी कमाई लगा दी थी लेकिन वो फिल्में रिलीज नहीं हो पा रही थीं जिसकी वजह से सिल्क पूरी तरह से कंगाल हो चुकीं थीं।