पहली बार देखते ही पसंद आ गए थे Aishwarya को Dhanush- इस वजह से जल्दबाजी में करनी पड़ी थी शादी
साउथ के जाने-माने एक्टर धनुष की दमदार अदाकारी के करोड़ों दीवाने हैं। उनकी शादी सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से हुई है
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार धनुष (Dhanush) बॉलीवुड (Bollywood) में भी काफी पॉपुलर हैं। वहीं धनुष ने बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के महानायक रजनीकांत (Rajinikanth) की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya R. Dhanush ) से शादी की है। हांलाकि अपने पिता और पति की तरह ऐश्वर्या एक्टिंग तो नहीं करती लेकिन वो साउथ की एक जानी-मानी डायरेक्टर हैं। आज की इस कहानी में हम आपको ऐश्वर्या और धनुष की प्रेम कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं।
बहुत ही सिंपल से लुक के साथ धनुष ने साउथ सिनेमा में अपनी बेहद खास जगह बनाई है। साल 2004 में धनुष ने रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत से शादी की थी। दोनों की लव स्टोरी भी काफी अलग है। दोनों की पहली मुलाकात एक शो के दौरान हुई थी। धनुष ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि- 'मेरी फिल्म 'काढाल कोंडे का रिलीज के बाद पहला शो था औक मैं अपने पूरे परिवार के साथ फिल्म देखने गया था। जब फिल्म का इंटरवल हुआ तब हम एक-दूसरे के गले मिल रहे थे क्योंकि तब तक हम सभी को इस बात का अंदाजा हो गया था कि ये फिल्म हिट होने वाली है।
फिल्म खत्म होने के बाद, सिनेमा हॉल के मालिक ने हमें रजनीकांत सर की बेटियों सौंदर्या और ऐश्वर्या से मिलवाया। तब हमने एक-दूसरे से सिर्फ हाय कहा और वहां से चले गए।' जिसके बाद अगले दिन ऐश्वर्या ने मुझे एक बुके भेजा और जिसपर लिखा था- गुड वर्क, कीप इन टच। मैंने ऐश्वर्या की उस बात को काफी सीरियसली ले लिया। अपने इंटरव्यू में धनुष ने ये भी बताया कि- ऐश्वर्या मुझसे 2 साल बड़ी हैं। 'दरअसल धनुष की बहन ऐश्वर्या रजनीकांत की काफी अच्छी दोस्त थीं। जब दोनों का मिलना-जुलना शुरू हुआ तब मीडिया में दोनों के अफेयर की खबरें छपने लगीं। मीडिया में लगातार उड़ने वाली खबरों की वजह से उनके परिवार वालों ने जल्दबाजी में शादी तय कर दी और धनुष और ऐश्वर्या के परिवारों ने शादी का एलान कर दिया।
आपको बता दें कि जब धनुष और ऐश्वर्या की शादी हुई उस वक्त धनुष सिर्फ 21 साल के और ऐश्वर्या 23 साल की थीं। आपको जानकर हैरानी होगी कि धनुष हमेशा से चाहते थे कि उनकी शादी 23 साल से पहले हो जाए। दोनों की शादी बहुत ही शानदार तरीके से सुपरस्टार रजनीकांत के घर पर ही हुई।
यह भी पढ़ेंः
Nana Patekar ने 13 साल की उम्र में किया था ये काम, यहां पढ़िए उनके 7 सदाबहार डायलॉग्स बॉलीवुड में काम ना मिलने पर आज भी पुणे में ये काम करते हैं Asrani- कभी फिल्मों के लिए घर छोड़ कर मुबंई भाग आए थे