TV की जानी-मानी हस्ती Kushaal Punjabi ने की खुदकुशी- दोस्तों ने बताई मौत की वजह
टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर कुशाल पंजाबी ने गले में फंदा लगाकर महज 37 साल की उम्र में खुदखुशी कर ली
![TV की जानी-मानी हस्ती Kushaal Punjabi ने की खुदकुशी- दोस्तों ने बताई मौत की वजह Bollywood and TV actor Kushaal Punjabi Died at the age of 37 TV की जानी-मानी हस्ती Kushaal Punjabi ने की खुदकुशी- दोस्तों ने बताई मौत की वजह](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2019/12/27135308/kushaal-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी के जाने-माने एक्टर कुशाल पंजाबी ( Kushaal Punjabi) ने आज खुदशुशी कर ली है। कुशल की उम्र महज 37 की थी। खबरों के मुताबिक कुशल ने अपने ही फ्लैट में फांसी लगा कर खुदखुशी कर ली। अचानक आई कुशाल की आत्महत्या की खबर ने हर किसी को चौंका दिया है। वहीं कुशाल के बेहद करीबी दोस्त और एक्टर करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कुशाल की मौत की खबर दी है। उनके दोस्तों ने बताया कि कुशाल काफी समय से अपनी शादीशुदा जिंदगी में परेशानियां झेल रहे थे। जिसकी वजह से वो डिप्रेशन में थे।
खबरों की माने तो कुशाल के दोस्त और एक्टर चेतन (Chetan Hansraj) ने बताया कि- कुशाल ने आत्महत्या की है। क्योंकि वो अपनी बीवी से अलग होने की वजह से बहुत दुखी था। चेतन ने ये भी कहा कि-कुछ दिन पहले ही मैंने कुशाल से बात की थी। तब उसने बताया कि वो काफी परेशान है। मैंने कुशाल को समझाने की काफी कोशिश की। लेकिन मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वो ऐसा कदम उठा लेगा।' आपको बता दें कि चेतन और कुशल पिछले 20 साल से एक-दूसरे के दोस्त हैं।
View this post on InstagramRIP ! Kushal Punjabi, we will really miss you bro @itsme_kushalpunjabi
बता दें कि कुशाल पंजाबी ने 'इश्क में मरजावां' फियर फैक्टर, आसमान से आगे, एक से बढ़कर एक, जोर का झटका, हम तुम, झलक दिखला जैसे कई सीरियल्स में काम किया है। इसके अलावा कुशल पंजाबी ने फिल्मों में भी काम किया था इन फिल्मों में 'ए जेंटलमैन', 'लक्ष्य', 'काल', 'दन दनादन गोल' जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः
Year Ender 2019: बॉलीवुड की साल 2019 में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्में Year Ender 2019: बॉलीवुड की साल 2019 में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्में![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)