एबीपी गंगा। कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते खतरे को जानते हुए एक तरफ जहां सिंगर कनिका कपूर ने बड़ी लापरवाही कर सैकड़ों लोगों को खतरे में डाल दिया है, तो वहीं, दूसरी तरफ बॉलीवुड के कई सितारे कोरोना से डरने और उससे बचने के उपाय लोगों को बता रहे हैं। उन्हें जागरुक करने का काम कर रहे हैं। इन्हीं सितारों में से एक हैं बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) । जिन्होंने अपने पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है।
इस वीडियो में अनुष्का और विराट कोरोना वायरस को लेकर संदेश देते दिखाई दे रहे हैं। लोगों को कोरोना से सुरक्षित रहने को कह रहे हैं। दोनों के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई बार देखा भी जा चुका है। बता दें कि दुनियाभर में फैले खतरनाक कोरोना वायरस की महामारी ने आम से लेकर खास लोगों को भी आइसोलेशन में रहने पर मजबूर कर दिया है। ताकि वो कोरोना से खुद को सुरक्षित रख सकें।
कोरोना के खिलाफ जंग को लेकर विराट-अनुष्का की अपील
इस मुश्किल खड़ी में अनुष्का और विराट ने कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए वीडियो पोस्ट किया। जिसमें वो कहते दिखाई दे रहे हैं कि कोरोना वायरस की वजह से हम बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में हम सभी को घर में ही रहना चाहिए। खुद को सुरक्षित रखना चाहिए। अपने इस वीडियो पोस्ट के कैप्शन में दोनों ने लिखा है, 'घर में रहो, सुरक्षित रहो, स्वस्थ रहो।' इस तरह दोनों अपने फैन्स को कोरोना वायरस से लड़ने और खुद को सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित करते दिखाई दिए।
पीएम मोदी ने की जनता कर्फ्यू में शामिल होने की अपील
गौरतलब है कि 19 मार्च को पीएम मोदी ने भी राष्ट्र के नाम संदेश देते हुए लोगों को बताया कि कैसे हम कोरोना से खुद का बचाव कर सकते हैं। उन्होंने देशवासियों से 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू में शामिल होने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि मैं सभी देशवासियों से जनता कर्फ्यू में शामिल होने का आग्रह करता हूं। ये जनता के लिए जनता के द्वारा, जनता पर लगाने वाला कर्फ्यू है। इस दिन कोई अपने घरों से बाहर न निकलें। साथ ही, पीएम ने सभी लोगों से भीड़भाड़ वाली जगहों से दूरी बनाए रखने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि जिनता हो सके, घर पर ही रहे। दफ्तर का काम भी हो सके, तो घर से ही करें।
यह भी पढ़ें:
यूपी के स्वास्थ्य मंत्री से लेकर वसुंधरा राजे तक, ये बड़े नेता हुए थे Kanika Kapoor की पार्टी में शामिल;सभी आइसोलेशन में
कोरोना पॉजिटिव Baby Doll सिंगर Kanika Kapoor पर लगे लापरवाही के आरोप, एयरपोर्ट पर नहीं कराई थी जांच