कोरोना पॉजिटिव Baby Doll सिंगर Kanika Kapoor पर लगे लापरवाही के आरोप, एयरपोर्ट पर नहीं कराई थी जांच
कोरोना पॉजिटिव Baby Doll सिंगर कनिका कपूर पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने एयरपोर्ट पर जांच नहीं कराई थी। वहीं, लंदन से लखनऊ लौटने के बाद उन्होंने एक पार्टी भी ऑर्गनाइज की थी, जिसमें कई बड़े अफसर और राजनेता शामिल हुए थे।
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। दुनियाभर में बढ़ते कोरोना (Coronavirus) के खतरे के बीच भारत इस महामारी से निपटने के लिए हर तमाम कोशिशों में जुटा है। देश के प्रधानमंत्री से लेकर राज्यों के मुख्यमंत्री तक हर कोई कोरोना से बचने और उससे लड़ने के उपाय बता रहा है। हर आम से लेकर खास व्यक्ति कोरोना से लड़ने के लिए एक-दूसरे को जागरुक करने का काम भी कर रहे हैं, लेकिन बॉलीवुड की एक मशहूर प्लेबैक सिंगर की लापरवाही ने सैकड़ों लोगों की जान को खतरे में डाल दिया है। इस मशहूर प्लेबैक सिंगर का नाम है कनिका कपूर (Kanika Kapoor)।
कोरोना पॉजिटिव निकलीं कनिका कपूर
दरअसल, कनिका कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उनपर लापरवाही का आरोप इसलिए भी लग रहा है कि क्योंकि विदेश यात्रा से लौटने के बाद वो कई लोगों में संपर्क में रहीं। यहां तक की उन्होंने कई लोगों के साथ सेल्फी भी ली है। सोशल मीडिया पर भी लोग कनिका के इस लापरवाही पर नाराजगी और गुस्सा जता रहे हैं।
14 मार्च को लंदन से लौटी थीं लखनऊ
बता दें कि 14 मार्च को कनिका लंदन से लखनऊ आई थीं। बताया जा रहा है कि लंदन से लौटते वक्त वो एयरपोर्ट पर ग्राउंट स्टाफ की मिलीभगत से वॉशरूप में छिप गई थीं और वहां बिना जांच किए एयरपोर्ट से बाहर निकल आईं। इतना ही नहीं, रविवार को लखनऊ लौटने के बाद कनिका ने खुद को आइसोलेशन में रखने की बजाय गैलेंट अपार्टमेंट में एक पार्टी भी ऑर्गनाइज की थी। इस पार्टी में लखनऊ के तमाम बड़े अफसर और राजनेता भी शामिल हुए थे। अब कनिका के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद हर तरफ हड़कंप मच गया है।
पार्टी में शामिल लोगों में डर
उनकी इस लापरवाही ने सैकड़ों लोगों को खतरे में डाल दिया है। जहां लगातार कोरोना से बचने के लिए भीड़भाड़ वाली जगह न जाने की अपील की जा रही है, खुद को घर में रखने और सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जा रहा है। इस बीच कनिका की इस गैरजिम्मेदाराना हरकत से हर कोई गुस्से में हैं। कनिका के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद हर कोई डरा हुआ है। लखनऊ में ऑर्गनाइजड पार्टी में शामिल लोगों से लेकर नौकर-चाकर, पार्टी कैटरर हर किसी में दहशत है।
शालिमार गैलेंट अपार्टमेंट खाली कर रहे लोग
बताया जा रहा है कि कनिका लखनऊ के ताज होटल में भी ठहरी थीं। वहीं, शालिमार गैलेंट के लोगों से भी बात की थी। इस अपार्टमेंट के ज्यादातर लोगों ने अपनी बिल्डिंग खाली कर दी हैं और दूसरे स्थान पर शिफ्ट हो गए हैं। बता दें कि कनिका कपूर का पूरा परिवार इसी बिल्डिंग में रहता है और अब उनके पूरे परिवार को क्वारनटीन यानी नजरबंद रखा जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग रखे हुए है नजर
इस बीच जानकारी मिली हैं कि स्वास्थ्य विभाग ने कनिका के संपर्क में आए सभी लोगों से कॉल पर बात की है। उन सभी सेल्फ आईसोलेशन में रखने को कहा जा रहा है। भय जरूर है, लेकिन गलीमत ये है कि अभी किसी भी व्यक्ति के संपर्क में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं।
कनिका बोलीं- एयरपोर्ट पर हुई थी पूरी चेकिंग
इस बीच अपने ऊपर लापरवाही के लग रहे आरोपों पर कनिका का कहना है कि उन्होंने एयरपोर्ट पर पूरी चेकिंग कराई थी, लेकिन किसी ने भी उन्हें 14 दिनों के लिए घर पर रहने को नहीं कहा था। कनिका ने कहा कि 3-4 दिन पहले ही कोरोना के लक्षण सामने आए हैं। जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में जाकर अपना चेकअप कराया, तो कोरोना पॉजिटिव निकला। कौन है कनिका कपूर- कनिका कपूर बॉलीवुड की जानी-पहचानी सिंगर हैं।
- उन्होंने बॉलीवुड के कई मशहूर गाने गाए हैं।
- जिनमें बेबी डॉल, जुगनी, चिट्टियां कलाइयां और देसी लुक जैसे तमाम सुपरहिट गाने शामिल हैं।