Bollywood फिल्म में एक्टर-एक्ट्रेस के बीच किंसिंग सीन सालों से बेहद आम बात है। जहां आजकल हर फिल्म में स्टार्स अपने को-एक्टर्स के साथ किसिंग सीन फिल्माने में कोई परहेज नहीं करते तो वहीं फिल्म इंडस्ट्री में कुछ स्टार ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी किसी भी फिल्म में आज तक कोई किसिंग सीन नहीं दिया। यानि इस सभी स्टार्स ने फिल्मों में नो किसिंग पॉलिसी को अपनाया हुआ है। आज की इस स्पेशल स्टोरी में हम आपको ऐसे ही कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस पॉलिसी पर आज भी कायम हैं।



इस लिस्ट में सबसे पहले बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान (Salman Khan) का नाम सबसे ऊपर आता है। हमेशा से सलमान फैमिली ऑडियंस को ध्यान में रखकर फिल्में चुनते हैं और यही उनकी यूएसपी भी रही है। शायद यहीं वजह से कि उनकी फिल्मों को दर्शक पूरे परिवार के साथ बैठकर देख पाते हैं। अपने करियर के 30 सालों में उन्होंने हमेशा ही ऑनस्क्रीन किसिंग से परहेज किया है।



बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस आसिन (Asin Thottumkal) का नाम भी यहां शामिल है। उनका कहना है कि वो फिल्मों में किसिंग सीन करने पर सहज महसूस नहीं करती इसीलिए वो इससे परहेज ही करती हैं।



अब बात करते हैं बाहुबली की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) की जो अपने करियर के शुरुआत से अब तक नो किसिंग पॉलिसी का पालन कर रही हैं। हांलाकि उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर उन्हे ऋतिक रोशन को किसी फिल्म में किस करने का मौका मिले तो वो अपनी इस नो किसिंग पॉलिसी को तोड़ सकती हैं।



बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) ने भी इस पॉलिसी को काफी सख्ती से फॉलो किया है। लेकिन उन्होंने यश राज फिल्म्स की धूम 2 में अपनी इस पॉलिसी को बदल दिया था। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ उनकी किस काफी चर्चा में रही थी। जिसके बाद और पहले उन्होंने अपनी किसी फिल्म में किसिंग सीन नहीं दिए।



इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का नाम भी है। शिल्पा ने अपने करियर में बहुत सी फिल्मों में काम किया लेकिन उन्होंने कभी किसी फिल्म में किसिंग सीन नहीं किए। शिल्पा ज्यादातर पारिवारिक फिल्मों में ही नजर आईं हैं।


यह भी पढ़ेंः


Kangana Ranaut अपनी अगली फिल्म में निभाएंगी एयरफोर्स पायलट का किरदार

Shahrukh- Salman नहीं Akshay Kumar बनेंगे सबसे महंगे स्टार? इस फिल्म के लिए लेंगे 120 करोड़ रुपये की फीस