Bollywood एक्ट्रेस माही गिल (Mahie Gill) ने फिल्म इंडस्ट्री में लंबा समय तय किया है। उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी।
शायद ही आपको पता होगा कि माही गिल का असली नाम रिम्पी कौर गिल है। चंडीगढ़ की रहने वाली हैं माही ने ना सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों में अपनी जगह बनाई बल्कि वो पंजाबी फिल्मों का भी जाना-माना चेहरा हैं। ज्यादातर लोगों को ये लगता है कि माही गिल की पहली फिल्म 'देव डी' (Dev D) है लेकिन उनकी पहली फिल्म साल 2003 में आई थी जिसका नाम 'हवाएं' था हांलाकि इस फिल्म को किसी ने नोटिस नहीं किया और फिर माही को फिल्म इंडस्ट्री में पहचान मिली साल 2009 में रिलीज हुई डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की फिल्म 'देव डी' से। इस फिल्म के लिए माही को साल 2010 में बेस्ट एक्ट्रेस (Best Actress) के अवार्ड से भी नवाजा गया।
अपने एक इंटरव्यू में माही ने इस बात का खुलासा किया था कि एक बर्थडे पार्टी की वजह से उन्हें अनुराग कश्यप की फिल्म 'देव डी' मिली थी। उन्होंने बताया कि वो एक बर्थडे पार्टी में पिछले 4 घंटे से लगातार डांस परफॉर्म कर रही थीं। जहां अनुराग कश्यप भी मौजूद थे। अनुराग ने उस पार्टी में माही को नोटिस किया और अपनी आने वाली फिल्म 'देव डी' के लिए अप्रोच किया। वहीं आपको बता दें कि माही हिंदी और पंजाबी फिल्मों के साथ-साथ कई तेलुगू फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ेंः
Bollywood फिल्मों में सफलता हासिल करने के बाद भी सालों तक चॉल में रहते थे Jackie Shroff जिन्हें साइन करने के लिए टॉयलेट के बाहर खड़े रहते थे मेकर्स
पिता की नहीं बल्कि दादा की राह पर निकल पड़े हैं Saif Ali Khan के बेटे Ibrahim Ali Khan- देखें उनका किक्रेट शॉट लगाते हुए वीडियो