बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) इन दिनों अपनी मचअवेटिड फिल्म 'तख्त' (Takht) की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं फिल्म की अनाउंसमेंट के समय से ही ये फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है जिसका पहला बड़ा कारण है फिल्म की इतनी लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट। एक दूसरी वजह ये है कि ये पहली बार होगा कि करण-जौहर की पीरियड ड्रामा फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं। लेकिन अब ये फिल्म एक बार फिर चर्चा में आ गई है क्योंकि अब खबर आ रही है कि मल्टीस्टारर ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Production) में बनने वाली अब तक की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है। खबरें तो ये भी है कि तख्त अयान मुखर्जी (Ayan Mukharji) की 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) से भी ज्यादा बजट में बनेगी।





4 साल बाद करण जौहर किसी फिल्म को खुद डायरेक्ट करने वाले हैं। उन्होंने इससे पहले साल 2016 में फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' (Ae Dil Hai Mushkil) को डायरेक्ट किया था। फिल्मी गलियारों से इस बात की खबर मिली है कि ये फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस में बनने वाली सबसे महंगी फिल्म होगी। जिसके हर सीन पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए करण जौहर 250 करोड़ रुपये खर्च करने वाले हैं।






 

यूं तो करण जौहर की हर फिल्म का बजट काफी बड़ा होता है लेकिन बताया जा रहा है कि ये फिल्म करण की पिछली सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ देगी। इससे पहले  करण जौहर ने 'कंलक' (Kalank) को प्रड्यूस किया था जिसे बनाने में 150 करोड़ रुपये की लागत लगी थी। लेकिन अब तख्त इन सभी फिल्मों को पीछे छोड़ कर आगे निकलने वाली है।





इसके अलावा अगर हम बात करे तख्त की स्टार कास्ट की तो इस फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh),आलिया भट्ट (Alia Bhatt), अनिल कपूर (Anil Kapoor), भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), जान्हवी कपूर (Jahnvi Kapoor), विक्की कौशल (Vicky Kaushal) जैसे सितारे मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। हांलाकि फिल्म के बजट को ध्यान में रखकर सभी फिल्म स्टार अपनी फीस भी कम करने को तैयार थे, लेकिन करण जौहर ऐसा नहीं चाहते। करण का कहना है कि उन्होंने सभी स्टार्स को उनकी मार्केट वैल्यू के हिसाब से फीस देना तय किया है।


यह भी पढ़ेंः


Bigg Boss 13 के घर में विवादों में रही मधुरिमा तुली की जर्नी, अब इस शो के सीक्वल में आएंगी नजर