एक्ट्रेस Soni Razdan से शादी करने के लिए Mahesh Bhatt ने अपनाया था मुस्लिम धर्म, बेटी की वजह से हुआ था खूब हंगामा
महेश भट्ट बॉलीवुड के उन चुनिंदा डायरेक्टरों में से एक है जिन्होंने हमेशा अपनी फिल्मों से समाज को आइना दिखाया है। वहीं महेश की फिल्मों की ही तरह उनकी निजी जिन्दगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है
![एक्ट्रेस Soni Razdan से शादी करने के लिए Mahesh Bhatt ने अपनाया था मुस्लिम धर्म, बेटी की वजह से हुआ था खूब हंगामा Bollywood director Mahesh Bhatt had accepted the religion of Islam to have a second wife Soni Razdan एक्ट्रेस Soni Razdan से शादी करने के लिए Mahesh Bhatt ने अपनाया था मुस्लिम धर्म, बेटी की वजह से हुआ था खूब हंगामा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2019/11/25135735/soni-razdan-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने हिंदी सिनेमा को बहुत सी शानदार फिल्में दी हैं। वहीं इन दिनों वो अपनी आने वाली फिल्म 'सड़क 2' (Sadak 2) की तैयारियों में लगे हुए हैं। ये फिल्म साल 1991 में रिलीज हुई 'सड़क' का रीमेक है जिसे महेश भट्ट ने ही डायरेक्ट किया था। अब इसके रीमेक में उनकी बेटी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) उनके साथ पहली बार काम करने वाली हैं। वहीं अपने करियर में कई मसालेदार फिल्म बनाने वाले महेश भट्ट की रीयल लाइफ में भी मसाले की कोई कमी नहीं है। आज की इस खास स्टोरी में हम महेश भट्ट की पर्सनल लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं।
महेश भट्ट ने अपनी निजी जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव देखे। उनका नाम कई बार विवादों के घेरे में रहा। खबरों की माने तो महेश भट्ट के माता-पिता की कभी शादी नहीं हुई थी। इस बात का गहरा असर उनकी जिंदगी पर पड़ा। शायद इसी वजह से उन्होंने भी अपनी जिंदगी में शादी को ज्यादा अहमियत नहीं दी। कुछ ही लोगों को इस बात की जानकारी है कि महेश भट्ट की मां एक मुस्लिम और पिता हिंदू थे। महेश बचपन से ही अपने पिता से दूर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः
Rekha ने गाया गाना तो फैंस हुए उनकी आवाज के कायल बोले- 'दिल का दर्द छलक रहा है- आप भी देखें वायरल वीडियोजब महेश भट्ट कॉलेज में थे तब उन्हें लोरिएन ब्राइट नाम की एक लड़की से बेहद प्यार हो गया। जिससे उन्होंने शादी भी कर ली शादी के बाद उनकी पत्नि लोरिएन ने अपना नाम बदलकर किरन भट्ट रख लिया। किरन, महेश भट्ट की पहली पत्नि और पूजा भट्ट और राहुल भट्ट की मां हैं।
बाद में महेश फिल्में बनाने में काफी बिजी हो गए और उनका अफेयर एक्ट्रेस परवीन बॉबी से शुरू हो गया। परवीन बॉबी के साथ उनके रिश्ते की खबरों से उनकी पहली शादी में दरार पड़ने लगी थी। लेकिन महेश और परवीन का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका। परवीन बॉबी के बाद महेश भट्ट की लाइफ में एंट्री हुई सोनी राजदान की। उस वक्त तक महेश भट्ट का अपनी पहली पत्नि किरन भट्ट से तलाक नहीं हुआ था लेकिन फिर भी उन्होंने सोनी राजदान से शादी कर ली और इसी शादी को कायम रखने के लिए महेश भट्ट ने मुस्लिम धर्म को अपना लिया। सोनी राजदान आलिया भट्ट की मां हैं।
यह भी पढ़ेंः
'Thalaivi' का टीज़र आते ही सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं क्वीन Kangana Ranautइन सब के अलावा महेश अपनी बड़ी बेटी पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) को लेकर भी कई बार कंट्रोवर्सी का शिकार हो चुके हैं। एक बार महेश ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर पूजा उनकी बेटी ना होती तो वो उससे शादी कर लेते। महेश का कहना था कि उन्होंने किसी गलत नीयत की वजह से ऐसा नहीं कहा था। लेकिन लोगों ने महेश के इस बयान की खूब आलोचना की। इसके अलावा महेश भट्ट बेटी पूजा भट्ट के साथ किस करते हुए भी फोटोशूट करवा चुके हैं, जो एक फेमस मैगजीन के लिए था।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)