कभी-कभी बड़े बजट और बड़े स्टार्स की फिल्मों के बीच छोटे बजह और कम जाने-पहचाने चेहरों की फिल्में लोगों का ध्यान अपनी तरफ नहीं खींच पाती। लेकिन बहुत सी लाजवाब फिल्में ऐसी भी हैं जो कम बजट की होने के बाद भी कमाल कर जाती हैं। ऐसी ही एक फिल्म बहुत जल्द रिलीज होने वाली है जिसका नाम है- Is Love Enough? - SIR जी हां ये फिल्म 45 फिल्म महोत्सवों में एंट्री ले चुकी है और इस फिल्म को इनमे से 16 जगह अवार्ड भी मिल चुका है।
तिलोत्तमा शोम(Tillotama Shome) और विवेक गोंबेर स्टारर फिल्म 'इज लव इनफ सर' (Is Love Enough? -SIR) विदेशों के बाद अब भारत में रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है। इस फिल्म को रोहने गेरा(Rohena Gera) ने डायरेक्ट किया है जो अगले शुक्रवार यानि 20 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर हाल में करन जौहर(Karan Johar) ने रिलीज किया है जिसे फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। साथ ही इस फिल्म के कालाकारों की भी सोशल मीडिया
पर जमकर तारीफ हो रही है। भारत से पहले ये फिल्म फ्रांस समेत 30 देशों में पहले ही रिलीज हो चुकी है और इसे हर जगह खूब सराहना मिली है। सिर्फ सराहना ही नहीं बल्कि फ्रांस में ये फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 इंडियन फिल्मों में भी शामिल हो चुकी है। इसके अलावा Is Love Enough? - SIR का वर्ल्ड प्रीमियर 71वें कान फि्ल्म फेस्टिवल(Cannes Film Festival) में क्रिटिक वीक कंपीटीशन सेक्शन में हुआ था, जहां फिल्म के डायरेक्टर रोहेना गेरा(Rohena Gera) को गेन फाउंडेशन अवार्ड मिला था।
वहीं बात करे इस फिल्म की कहानी की तो इज लव इनफ सर(Is Love Enough? - SIR) की कहानी एक ऐसी मराठी विधवा घरेलू नौकरानी रत्ना की कहानी है, जो अमेरिका से लौट अश्विन के घर में काम करती है और वहीं रहती है। वहीं घर के मालिक अश्विन की सगाई कुछ दिनों पहले ही टूट चुकी है। जिसके बाद वो अपनी लाइफ को लेकर निराश हो जाता है और उसे लगने लगता है कि सपने देखना बेकार है। लेकिन रत्ना उसकी जिन्दगी संवारने की कोशिश में लग जाती है। कहा जा सकता है कि दोनों एक-दूसरे का सहारा बन जाते हैं। इसी बीच दोनों में प्यार पनपता है। लेकिन सवाल ये है कि क्या एक नौकरानी से प्यार करने पर लोग हंसेंगे नहीं। इसी सवाल की उलझन को दोनों कैसे सुलझाने हैं ये इस फिल्म में देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ेंः
क्या आप बता सकते हैं कौन हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस?