Bollywood के मशहूर निर्माता-निर्द्शक विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) जिन्होंने मुन्‍ना भाई एमबीबीएस (Munna Bhai MBBS), 3 इडियट्स (3 Idiots), पीके (PK) और संजू (Sanju)  जैसी  बहुत सी बेहतरीन फिल्‍में दर्शकों को दी हैं। वहीं हाल ही में विधु विनोद चोपड़ा की अगली फिल्‍म  'शिकारा' (Shikara) का ट्रेलर रिलीज हुआ है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर सबके सामने आया है तभी से ये फिल्म सुर्खियों में छाई हुई है। इस फिल्म में कश्‍मीर से विस्‍थापित कश्‍मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) के दर्द को दिखाया गया है. अब इस मूवी का मेकिंग वीडियो (Shikara making Video) सामने आया है। इसमें असली कश्‍मीरी पंडितों के दर्द को सुना और देखा जा सकता है।





जम्मू एवं कश्मीर से प्रताड़ित करके 30 साल पहले कश्मीरी पंडितों को घाटी से भगा दिया गया था। 19 जनवरी, 1990 को हुई इस घटना के मौके पर रविवार को फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने इस कृत्य पर बनी फिल्म 'शिकारा' की स्पेशल स्क्रीनिंग कश्मीरी पंडितों के लिए रखी। लगभग 30 मिनट की इस स्पेशल स्क्रीनिंग में जम्मू में जगती के प्रवासी शिविर के 30 से ज्यादा कश्मीरी पंडित शरणार्थियों ने हिस्सा लिया। इतना ही नहीं इनमें से कुछ कश्मीरी पंडितों ने इस फिल्म पर काम भी किया है। आपको बता दें कि खुद पहली बार विधु विनोद ने इसे बड़े पर्दे पर देखा।





उन्होंने कहा, "मैं एक फिल्म निर्माता हूं। मैं बात करने में अधिक सक्षम नहीं हूं। इसलिए मैंने सोचा की मैं इसे आपको दिखाऊं। आप यहां इसे देखने के लिए जम्मू से यहां आए इसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। यह फिल्म आपके और सिर्फ आपके बारे में है।" फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही फैंस में इसकी कहानी को लेकर काफी एक्साइटमेंट बढ़ गई है। ये फिल्म 7 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी।

यह भी पढ़ेंः


मशहूर गीतकार Anand Bakshi का सहारा लेकर Rajesh Khanna बने सुपरस्टार, सरकारी नौकरी छोड़ कर थामी थी कलम