साउथ के सुपरस्टार थे Rekha के पिता, लेकिन पिता से इतनी नफरत थी उन्हें कि आखिरी वक्त में देखनें भी नहीं पहुंचीं थीं
बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा और उनके पिता के बीच के सम्बंध किसी से छिपे नहीं हैं। उनके पिता साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक कामयाब एक्टर थे। रेखा बचपन से ही अपने पिता से काफी दूर रहीं हैं।
बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस की जिन्दगी का हर पहलू किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। रेखा के पिता जेमिनी गणेशन साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर थे। उनकी मां भी साउथ की एक्ट्रेस थी। उनके पिता ने 4 शादियां की थी। शुरू से ही रेखा के सम्बंध अपने पिता के साथ अच्छे नहीं थे।
इस बात का खुलासा खुद रेखा कई बार अपने इंटरव्यूज में कर चुकीं हैं। इतना ही नहीं रेखा की बायोग्राफी 'रेखा द अनटोल्ड स्टोरी' में तो इस बात का भी जिक्र है कि, उनकी मां पुष्पावली शादी से पहले ही मां बन गई थीं। शादी के बाद दोनों के 2 और बच्चे हुए। एक तरफ जहां उनके पिता जेमिनी गणेशन का करियर बुलंदियों को छू रहा था तो वहीं दूसरी तरफ उनकी मां का करियर शादी और बच्चों के बाद बिल्कुल खत्म हो गया था। इतना ही नहीं आर्थिक तंगी की वजह से रेखा को महज 13 साल की उम्र से ही अपनी पढ़ाई छोड़कर ना चाहते हुए भी फिल्मों में काम करना पड़ा।
यह भी पढ़ेंः
उनकी मां पुष्पावली और रेखा को काम के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। अगर उनके पिता जेमिनी चाहते तो वो रेखा को आसानी से फिल्मों में काम दिलवा सकते थे, क्योंकि उस वक्त साउथ इंडस्ट्री में उनका काफी नाम था। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। जिसकी वजह से रेखा को हमेशा से अपने पिता पर गुस्सा था।
यह भी पढ़ेंः
जब किक्रेटर Ravi Shastri को डेट करते हुए भी Vinod Khanna के प्यार में पागल हो गईं थीं बॉलीवुड हसीना Amrita Singhजब साल 1994 में जेमिनी गणेशन को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया तब सालों बाद जेमिनी और रेखा का आमना सामना हुआ, दोनों एक दूसरे को देख कर इतने भावुक हुए कि रो पड़े। उन्हें ये अवार्ड अपनी ही बेटी रेखा के हाथों से मिला था। वो पल बाप और बेटी दोनों के लिए काफी इमोशनल था। अवार्ड देते हुए रेखा ने अपने पिता के पैर भी छूए थे। लेकिन फिर भी रेखा की नफरत खत्म नहीं हुई, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब साल 2005 में उनके पिता का देहांत हुआ तब वो उनके अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंची थीं। जिसपर रेखा का कहना था कि वो मनाली में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहीं थीं।