Bollywood की एवरग्रीन एक्ट्रेस Rekha की इन तस्वीरों ने मचा दी थी इंडस्ट्री में सनसनी
बॉलीवुड की सदाबहार हसीना रेखा की जिन्दगी किसी फिल्म से कम नहीं है। उनकी लाइफ के बारे में अब तक ना जाने कितनी ही किताबें और खबरें छप चुकी हैं
बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा की खूबसूरती और अदाकारी के आज भी लाखों दीवाने हैं। भले ही रेखा की काफी समय से बॉलीवुड में कोई फिल्म रिलीज ना हुई हो, लेकिन फिर भी वो सुर्खियों में बनी रहती हैं, रेखा को अक्सर बॉलीवुड इवेंट्स या फिर अवॉर्ड फंक्शन में स्पॉट किया जाता है। उमराव जान, इजाजत, घर और सिलसिल जैसी कई शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली भानुरेखा गणेशन को भारत की ग्रेटा गार्बो भी कहा जाता है। आज भी लोग उनकी एक्टिंग के साथ-साथ स्टाइल के भी दीवाने हैं। हमेशा साड़ी में दिखाई देने वाली रेखा ने सालों पहले अपने बोल्ड फोटोशूट से हर किसी को हैरान कर दिया था।
वहीं काजोल के साथ रेखा के एक फोटोशूट ने बॉलीवुड में काफी हंगामा मचा दिया था। ये वो दौर था जब इस तरह के बोल्ड फोटोज को काफी अलग नजर से देखा जाता था। आपको बता दें कि काजोल और रेखा का ये फोटोशूट एक मशहूर मैग्जीन के कवर पेज के लिए था जो साल 1996 के जनवरी महीने में छपी थी। इस तस्वीर में काजोल और रेखा एक ही स्वेटर पहने दिखाई दे रही हैं। दोनों एक्ट्रेस एक बड़े स्वेटर में एक साथ थीं। जब ये फोटोशूट हुआ तब लोगों ने इसपर काफी आपत्ति जताई थी।
यह भी पढ़ेंः
Akshay Kumar और Manushi Chhillar की आने वाली फिल्म 'Prithviraj' ने रिलीज से पहले ही बना दिया ये रिकॉर्डचार बार फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजी जा चुकीं रेखा जी आज भी फिटनेस और ब्यूटी के मामले में बहुत सी नई एक्ट्रेस को टक्कर दे सकती हैं। फिल्मी परिवार से होने के बावजूद रेखा को इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था। उन्होंने साल 1970 में पहली बार फिल्म ‘सावन भादों’ में बतौर लीड हीरोइन काम किया था।
यह भी पढ़ेंः
Sanjay Dutt को रूपा डाकू ने बचपन में किडनैप करने की कोशिश की थी, Sunil Dutt से कहा इसके कितने दोगे?रेखा ने अपने अब तक के 50 सालों के लंबे फिल्मी करियर में 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। रेखा को अपने इतने लंबे करियर में तीन बार फिल्मफेयर अवार्ड और एक बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। इतना ही नहीं रेखा को भारत के सबसे बड़े सम्मान पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है।