Amitabh Bachchan के साथ वक्त गुजारने के लिए Rekha ने फिल्म के डायरेक्टर के सामने रखी थी ऐसी शर्त
बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा और अमिताभ बच्चन की प्रेम कहानी के किस्से हर किसी की जुबां पर हुआ करते थे
Bollywood की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा (Rekha) की जिन्दगी के कई पहलुओं से आप वाकिफ होंगे। उनकी जिन्दगी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं हैं। वहीं फिल्म इंडस्ट्रीके जाने-माने विलेन रंजीत (Ranjeet) अपने दौर के काफी मशहूर खलनायक थे। हर बड़ा डायरेक्टर- एक्टर उनके साथ काम करने के लिए तैयार रहता था, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब रंजीत की फिल्म में काम करने से रेखा ने इंकार कर दिया। दरअसल उस वक्त रेखा, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ वक्त गुजारना चाहती थीं इसी के चलते उन्होंने फिल्म के पूरे टाइम टेबल को ही बदलने की डिंमाड़ कर दी और ऐसे में जब निर्देशक ने उनकी इस शर्त को मानने से इंकार कर दिया तब रेखा ने फिल्म ही छोड़ दी थी।
90 के दशक में रंजीत फिल्म बना रहे थे जिसका नाम था 'कारनामा'। जिसमें लीड रोल के लिए उन्होंने रेखा के साथ धर्मेंद्र (Dharmendra) को साइन किया था। ये वो दौर था जब रेखा और अमिताभ के इश्क के चर्चे हर तरफ हो रहे थे। वहीं रंजीन ने शाम के वक्त रेखा और धर्मेंद्र की शूटिंग का टाइम रखा। लेकिन रेखा को ये मंजूक नहीं था खबरों की माने तो इसका कारण बच्चन जी थे। हांलाकि पहले रेखा ने किसी से कोई शिकायत नहीं की लेकिन जब उनसे रहा नहीं गया तब एक दिन रेखा ने रंजीत से कहा कि- 'क्या तुम शूटिंग के शेड्यूल को सुबह की शिफ्ट में कर सकते हो ? क्योंकि मैं शाम का समय अमिताभ के साथ बिताना चाहती हूं।' लेकिन रेखा रंजीत की फिल्म की लीड एक्ट्रेस थीं तो ना चाहते हुए भी उन्हें रेखा की इस रिक्वेस्ट के सामने हार माननी पड़ी। आपको बता दें कि इस बात का खुलासा कई सालों पहले खुद रंजीत ने अपने एक इंटरव्यू में किया था।
रंजीत ने अपने इंटरव्यू में ये भी बताया कि वो इस फिल्म की वजह से काफी परेशान थे। उनकी परेशानी को देखते हुए फिल्म के हीरो धर्मेंद्र ने ही रंजीत को सलाह दी थी कि वो इस फिल्म में रेखा की जगह किसी और एक्ट्रेस को साइन कर लें। बाद में रंजीत ने ये फिल्म विनोद खन्ना (Vinod Khanna) और फराह नाज (Farah Naaz) को लीड रोल में लेकर बनाई। लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तब बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई।
यह भी पढ़ेंः
Shammi Kapoor ने लिप्सटिक से मांग भरके चुपचाप रचाई थी इस एक्ट्रेस से शादी- लेकिन फिर भी थामने पर मजबूर हुए किसी और का हाथ केरल की 45 साल की महिला ने Anuradha Paudwal को बताया अपनी मां, मांगा 50 करोड़ रुपये का हर्जाना