बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा भले ही अब जया बच्चन और अमिताभ बच्चन के साथ अपने रिश्तों पर बात ना करें, लेकिन एक वक्त था जब ये तीनों एक ही कश्ती पर सवार थे। ये वो दौर था जब रेखा और अमिताभ के बारे में हर तरफ चर्चा होती थी, बॉलीवुड गलियारों से लेकर हर अखबार, हर मैग्जीन में दोनों का नाम खूब सुर्खियां बटोरता था और रेखा भी अपने और अमिताभ के रिश्तों पर बात किया करती थीं।
दरअसल ये बात है साल 1984 की जब रेखा ने अपने एक इंटरव्यू में जया बच्चन को बेचारी औरत कह दिया था. आज भी रेखा के उस इंटरव्यू की चर्चा फिल्म इंडस्ट्री में होती है जब रेखा ने जया को कहा था कि- "मैं क्या बोलती हूं उससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि मैं एक दूसरी औरत हूं ना? मां-बाप को बेटी के अफेयर पर शर्मिंदगी होती है लेकिन उन मां-बाप को बेटे के अफेयर पर शर्मिंदगी नहीं होती, क्योंकि ये इमेज की बात होती है ना.. कोई अंदर की बात नहीं जानता, क्योंकि सामने वाली पार्टी बड़ी ही खूबसूरती से एक बेचारी बन जाती है, क्योंकि यही सही है, मैं तो बस फ्री हूं, क्योंकि दूसरा इंसान ऐसा नहीं कर सकता, उसे छोड़ नहीं सकता"।
रेखा ने अपने इसी इंटरव्यू में ये भी कहा कि- "ये एक बहुत अच्छी क्वालिटी है, कि अगर आप अपनी इच्छाओं को मारकर ऐसे इंसान के साथ रह रहे हैं जो किसी और से प्यरा करता है और फिर भी एक ही छत के नीचे रह रहे हैं तो इस बात के लिए मैं उन्हें क्रेडिट देना चाहूंगी, क्योंकि मैं ये नहीं कर सकती, मैं समझौता नहीं कर सकती, वो रिश्ता ही कैसा जिसमे समझौता करना पड़े, गिव एंड टेक ठीक है, लेकिन समझौते से अच्छा है कि उस रिश्ते को ही खत्म कर दिया जाए"।
हालांकि जया बच्चन ने हमेशा ही रेखा और अमिताभ की खबरों को अच्छे से हैंडल किया लेकिन रेखा के इस बयान के बाद जया भी खुद पर काबू नहीं रख पाईं, उन्होंने रेखा को जवाब देते हुए एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन के बचाव में कहा कि- "आप इंसान हो, चीजों पर प्रतिक्रिया देना आपकी प्रकृति है, अगर आप गलत के लिए प्रतिक्रिया देते हैं तो सही के लिए भी देनी चाहिए। यहां सिर्फ दो ही बातें होती हैं अगर आप खुद हैं तो खुद है और अगर आप दुखी हैं तो सिर्फ दुखी हैं"।