ऐसा क्या हुआ था कि 11 साल पहले खुदकुशी करना चाहती थीं Jaya Prada
80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस और एक सफल पॉलिटीशियन जया प्रदा की जिन्दगी में बहुत से राज छुपे हैं
![ऐसा क्या हुआ था कि 11 साल पहले खुदकुशी करना चाहती थीं Jaya Prada Bollywood Famous Actress And Politician Jaya Prada Life Unknown facts ऐसा क्या हुआ था कि 11 साल पहले खुदकुशी करना चाहती थीं Jaya Prada](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2019/04/18125453/jayaprada18-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जया प्रदा ने ना सिर्फ हिंदी बल्कि तमिल, तेलगु, मलयालम, बंगाली और मराठी सिनेमा में भी खूब नाम कमाया। वहीं आज जया प्रभाफिल्मों में दिखाई नहीं देती मगर वो राजनीति में काफी सक्रिय हैं। एक एक्ट्रेस से पॉलीटीशियन बनी जया प्रदा की जिन्दगी में कई ऐस राज हैं जिन्हेंजानकर हर कोई हैरान रह जाएगा। एक्ट्रेस जया प्रदा कुछ समय पहले एक लिटरेचर फेस्टिवल में पहुंची थीं। जहां पहुंचकर उन्होंने अपनी जिन्दगीकई राज पर से पर्दा उठाया। इस फेस्टिवल में जया ने बताया था कि उनकी जिन्दगी में एक वक्त ऐसा वक्त ऐसा भी आ गया था जब वो अपनीजिन्दगी को खत्म करना चाहती थीं।
अगर आपको याद हो तो जया प्रदा ने साल 2009 में आज़म खान पर उनकी अश्लील तस्वीरें वायरल करने का आरोप लगाया था। दरअसल जयाप्रदा ने इंसीडेंट के बारे में बात करते हुए बताया कि- उन्होंने अमरसिंह के साथ मेरी कुछ तस्वीरों को गलत तरीके से दिखाया। तब मैं बहुत दुखी हुई।मैं रो रही थी और सिर्फ यही कह रही थी कि अब मैं और जीना नहीं चाहती, मैं आत्महत्या करना चाहती हूं। उस वक्त मैं सदमे में दी और कोई भी मेरासाथ नहीं दे रहा था। जब ये सब हुआ तब अमर सिंह डायलिसिस पर थे। वहां से वापस आने के बाद सिर्फ वो ही थे जो इस मुश्किल घड़ी में मेरे साथखड़े थे। इतना ही नहीं जया प्रदा ने अमर सिंह को अपना गॉडफादर बताया। बताया जाता है कि जया प्रदा के राजनीतिक करियर में अमर सिंह काबहुत बड़ा हाथ है।
वहीं अपनी निजी जिन्दगी के बारे में बात करते हुए जया ने बताया कि उन्होंने साल 1986 में श्रीकांत नाहटा से शादी की थी। जो एक फिल्म प्रड्यूसरथे और वो श्रीकांत की दूसरी पत्नी थीं। पहली पत्नी से श्रीकांत के 3 बच्चें भी हैं। शादी के वक्त हर किसी ने दोनों की शीदी का खूब विरोध कियाक्योंकि श्रीकांत ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही जया प्रदा से शादी कर ली थी।शादी के बाद जया प्रदा और श्रीकांत की पहली आपसीसहमति से एक साथ रहने के लिए तैयार भी हो गईं। जया प्रदा और श्रीकांत के बच्चे नहीं हुए लेकिन जया प्रदा से शादी के बाद भी श्रीकांत की पहलीपत्नी से उनके बच्चे हुए।हालांकि इस बात का दुख जया प्रदा को भी है कि उनके बच्चे नहीं है क्योंकि वो भी हर औरत की तरह अपने बच्चे चाहती थीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)