(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एक्ट्रेस Asha Parekh ने इस शख्स के इंतजार में कभी नहीं की शादी
70 और 80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस आशा पारेख के आज भी लाखों दीवाने हैं, भले ही आज वो फिल्मों से दूर हैं लेकिन अक्सर अवार्ड फंक्शन और इवेंट में स्पॉट की जाती हैं
Bollywood में अपनी अदाकारी और खूबसूरती से हर किसी को अपना दीवाना बनाने वाली मशहूर एक्ट्रेस आशा पारेख (Asha Parekh) के आज भी लाखों फैंस हैं। 60 और 70 के दशक में आशा जी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रे्स में से एक थीं। हर कोई उनके पीछे दीवाना था और वो किसी एक के प्यार में पागल थीं। आज की इस स्पेशल स्टोरी में हम आशा पारेख की प्रेम कहानी के बारे में बात करेंगे।
बॉलीवुड हसीना आशा पारेख ने बॉलीवुड में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपना फिल्मी सफर शुरू किया। फिल्म का नाम था 'आसमान' जो साल 1952 से की थी। जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने लगभग 80 से ज्यादा फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया। उनकी सभी फिल्मों को दर्शकों ने झोली भर-भरके प्यार दिया।
वहीं बात करें उनकी पर्सनल लाइफ की तो उन्होंने आज तक शादी नहीं की। लेकिन उनके और डायरेक्टर नासिर हुसैन (Nasir Hussain) के अफेयर के चर्चे फिल्मी गलियों में खूब हुए। आपको बता दें कि निर्देशक नासिर हुसैन आमिर खान (Aamir Khan) के चाचा हैं। नासिर हुसैन और आशा पारेख एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे लेकिन दोनों का रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया। आशा जी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि- मैं ऐसा कभी नहीं चाहती थीं कि नासिर कभी भी अपनी फेमिली से दूर हों और इसी वजह से हम शादी नहीं कर पाए। नासिर हुसैन से अलग होने के बाद आशा जी ने कभी शादी नहीं की। इसके पीछे एक और बात ये थी कि आशा पारेख अपने दौर में ऐसे मुकाम पर पहुंच गई थी जहां तक पहुंचना हर किसी के बस्की बात नहीं थी शायद इसीलिए लोग उनके पास आने और उनका हाथ मांगने से घबराते थे।
आशा पारेख ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया वहीं फिल्म 'कटी पतंग' के रिलीज के 10 साल के बाद साल 1971 में इसी फिल्म के लिए आशा पारेख को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। इसके अलावा फिल्मों में उनक योगदान के लिए साल 2002 में उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया।यह भी पढ़ेंः
बॉलीवुड में काम ना मिलने पर आज भी पुणे में ये काम करते हैं Asrani- कभी फिल्मों के लिए घर छोड़ कर मुबंई भाग आए थे