आखिर क्या वजह है कि डायरेक्टर Rakesh Roshan नहीं करते सुपरस्टार Amitabh Bachchan के साथ कोई फिल्म
बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर राकेश रोशन ने बहुत सी शानदार फिल्में बनाई लेकिन आज तक उन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ किसी भी फिल्म में काम क्यों नहीं किया
Bollywood के मशहूर डायरेक्टर-प्रड्यूसर और एक्टर राकेश रोशन (Rakesh Roshan) को भला कौन नहीं जानता। राकेश ने अपने करियर की शुरुआत बतौर एक्टर की थी लेकिन कई फिल्मों के बाद भी उन्हें एक एक्टर के तौर पर कामयाबी हासिल नहीं हुई। जिसके बाद उन्होंने डायरेक्शन में हाथ आजमाया और उनमे सफल भी हुए। राकेश ने अब तक बहुत सी फिल्में बनाई और बॉलीवुड के हर बड़े सितारे के साथ काम किया लेकिन आज तक उन्होंने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ एक भी फिल्म नहीं की। इसके पीछे भी एक कहानी है
अपने एक इंटरव्यू में खुद राकेश रोशन ने इस बात का खुलासा किया था कि वो फिल्म 'किंग अंकल' (King Uncle) में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने वाले थे। सब कुछ फाइनल भी हो चुका था और अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म को करने के लिए हामी भर दी थी। फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट बिग बी को ही ध्यान में रखकर लिखी गई। लेकिन आखिरी वक्त पर अमिताभ कुछ पर्सनल प्रॉब्लम्स की वजह से इस फिल्म को नहीं कर पाए। इतना ही नहीं अमिताभ ने कई सालों तक फिल्मों से ब्रेक लेने का मन बना लिया। वो वक्त था और आज का है दोनों ने किसी भी फिल्म में साथ काम नहीं किया है। हांलाकि दोनों के बीच इस बात को लेकर किसी भी तरह का कोई मनमुटाव नहीं है।
वहीं राकेश रोशन की अधिकतर फिल्मों का नाम 'K' अक्क्षर से शुरू होता है। इसके पीछे भी एक रोचक किस्सा है। दरअसल साल 1982 में राकेश रोशन ने फिल्म 'कामचोर' (Kaamchor) बनाई थी जो काफी बड़ी हिट साबित हुई। इसके बाद उन्होंने साल 1984 में फिल्म 'जाग उठा इंसान' (Jaag Utha Insan) बनाई। जो बुरी तरह फ्लॉप हुई। फिर राकेश ने साल 1986 में 'भगवान दादा' (Bhagwan Dada) बनाई जिसमें सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने लीड रोल निभाया था। इसी फिल्म से राकेश रोशन के बेटे ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने पहली बार इंडस्ट्री में कदम रखा था।
फिल्म रिलीज होने से पहले राकेश रोशन के बहुत से फैन्स ने उन्हें खत भेजे। इसमें फैंस ने ही उन्हें ये सुझाव दिया था कि वो अपनी फिल्मों का नाम 'K' अक्षर से रखें। लोगों ने इन खतों में उनकी फिल्म 'कामचोर' का भी उदाहरण दिया। लेकिन उस वक्त राकेश रोशन ने लोगों के सुझाव पर ध्यान ना देते हुए इसी नाम से फिल्म को रिलीज कर दिया और फिल्म फ्लॉप हो गई। 'भगवान दादा' के फ्लॉप होने के बाद राकेश ने लोगों के सुझाव पर ध्यान देना शुरू किया और साल 1987 में फिल्म 'खुदगर्ज' (Khudgarz) बनाई। जिसने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की। जिसके बाद से राकेश रोशन ने K अक्षर का साथ नहीं छोड़ा।
यह भी पढ़ेंः
पिता की नहीं बल्कि दादा की राह पर निकल पड़े हैं Saif Ali Khan के बेटे Ibrahim Ali Khan- देखें उनका किक्रेट शॉट लगाते हुए वीडियो Bollywood फिल्मों में सफलता हासिल करने के बाद भी सालों तक चॉल में रहते थे Jackie Shroff जिन्हें साइन करने के लिए टॉयलेट के बाहर खड़े रहते थे मेकर्स