फिल्म 'दिल्ली 6' के सुपरहिट गाने 'मसकली' के रीक्रएटेड वर्जन से नाराज हुए AR Rehman, सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा
लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा पर फिल्माया गया गाना मसकली को रिलीज किया गया है
हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया का नया गाना 'मसकली' रिलीज किया गया है जिसे दर्शकों से ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है।ये गाना 2006 में रिलीज हुई फिल्म दिल्ली 6 के सुपरहिट सॉन्ग मसकली का नया वर्जन है। जिसे बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर पर फिल्माया गया था। लेकिन ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान और गीतकार प्रसून जोशी साल 2009 में बनाए गए अपने बेहतरीन गाने 'मसकली' के नए रीक्रिएटेड वर्जन से नाखुश हैं। इस जोड़ी ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'दिल्ली -6' के लिए ये गाना तैयार किया था। वहीं सोशल मीडिया पर नए वर्जन को लेकर नाराज लोगों की टीम में वे भी गुरुवार को शामिल हो गए।
रहमान ने मसकली 2.0 का बिना जिक्र किए ट्वीट किया, "कोई शॉर्टकट नहीं, रातों की नींद खराब कर, बार-बार लिखा गया। 200 से अधिक संगीतकारों, 365 दिनों के क्रिएटिव ब्रेनस्टोमिर्ंग का मुख्य उद्देश्य ऐसे संगीत का उत्पादन करना था जो पीढ़ियों तक चले। एक निर्देशक, एक संगीतकार, और गीतकार की एक टीम और अभिनेताओं, नृत्य निर्देशकों और एक अथक फिल्म के क्रू द्वारा बनाया गया।"
Enjoy the original #Masakali https://t.co/WSKkFZEMB4@RakeyshOmMehra @prasoonjoshi_ @_MohitChauhan pic.twitter.com/9aigZaW2Ac
— A.R.Rahman (@arrahman) April 8, 2020
इसके साथ ही रहमान ने मूल गाने का लिंक भी साझा किया, जिससे साफ पता चलता है कि वे किस की बात कर रहे हैं।मूल गाने में नजर आईं अभिनेत्री सोनम कपूर ने रहमान के ट्वीट को रीट्वीट भी किया।गीतकार प्रसून जोशी ने मूल गाने का समर्थन करने की बात कहते हुए ट्वीट किया, "दिल्ली 6 के लिए मसकली सहित लिखा गया हर गाना दिल के करीब है, यह देख दुख हुआ कि एआर रहमान का मूल क्रिएशन और मोहित चौहान द्वारा गाये गाने का इस्तेमाल किया गया।"