बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री में बहुत सी मशहूर जोड़ियां हैं। जिनमे 70 और 80 के दशक की एक मशहूर जोड़ी रही सलीम खान (Salim Khan) और जावेद अख्तर (Javed Akhtar) की। सलीम-जावेद की सुपरहिट जोड़ी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में 'जंजीर' (Zanjeer), 'शोले' (Sholay), 'डॉन' (Don) और 'शान' (Shaan) जैसी कुल 23 लाजवाब फिल्मों की पटकथा लिखने का काम किया। जावेद अख्तर और सलीम खान की जोड़ी ने साल1971 से लेकर साल 1987 तक एक साथ मिलकर काम किया लेकिन फिर अचानक ये जोड़ी टूट गई। जिसके बाद हर किसी के जहन में यहीं सवाल उठ रहा है आखिर ऐसा क्या हुआ कि इतनी बेहतरीन फिल्में लिखने के बावजूद ये सुपरहिट जोड़ी टूट गई।



सालों बाद सलीम खान ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि आखिर उन्होंने और जावेद अख्तर ने साथ में काम करना क्यों छोड़ दिया। सलीम खान ने कहा कि- "हर डब्बे पर एक्सपायरी डेट लिखी होती है शायद हमारे रिश्ते की भी थी। लेकिन अलग होने की बात जावेद जी ने कही थी। अलग होने का किस्सा सुनाते हुए सलीम साहब ने कहा कि एक दिन हम दोनों बैठे हुए काम कर रहे थे शाम का वक्त था, तभी उन्होंने मुझसे कहा कि मैं अलग होना चाहता हूं। उस वक्त मुझे वाकई में ये लगा कि शायद मैंने ठीक से सुना नहीं है। फिर मैंने उनसे कहा कि ये बात आपने अभी 5 मिनट पहले तो सोची नहीं होगी। तो उन्होंने कहा नहीं ये मैं काफी अर्से से सोच रहा था। ये सुनकर मैं वहां से उठा जावेद से हाथ मिलाया और अपनी गाड़ी की तरफ चल पड़ा जो उनके घर के सामने खड़ी थी। हालांकि वो गाड़ी तक आ रहे थे लेकिन मैंने उन्हें पकड़ा और उनके घर की तरफ कर दिया और उनसे कहा कि आई केन लुक आफ्टर माई सेल्फ"।



सलीम खान ने आगे ये भी कहा कि- "फिर एक हफ्ते में जावेद अख्तर ने अनाउंसमेंट भी कर दी कि हम दोनों अलग हो चुके हैं। मुझे उनके अलग होने की वजह ये लगती है कि जावेद को गाने लिखने थे। जिसके लिए उन्होंने मुझे ऑफर भी किया कि गाने में हम दोनों का नाम आएगा। लेकिन मैंने उनसे कहा कि कमरे में बैठकर हम जो काम करते हैं वो मुझे पता है कि मुझे और आपको ये पता है कि मेरा क्या योगदान है। लेकिन गाना लिखने में मेरा कोई इंटरेस्ट नहीं है और ना ये काम मुझे आता है। अगर मैं इस काम में अपना कोई योगदान नहीं दे पाउंगा तो मेरे इस काम पर इस बात का असर पड़ेगा, लोग कहेंगे कि ये काम अकेले जावेद ही करते हैं और इसके लिए मैं तैयार नहीं हूं। जो काम आप कर रहे हैं मेरा नाम उस काम में नहीं आना चाहिए।"



आपको बता दें कि सलीम खान और जावेद अख्तर ने आखिरी बार साल 1987 में सुपरहिट फिल्म 'मिस्टर इंडिया' (Mr. India) में साथ काम किया था। आज 33 साल के बाद भी दोनों की जोड़ी चर्चा में रहती है।


यह भी पढ़ेंः


Coronavirus ने डाला आपके टीवी पर असर, नहीं आएंगे आपके पसंदीदा सीरियल्स