अयोध्या: अयोध्या में 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक सबसे बड़ी रामलीला का आयोजन किया जाएगा. शाम 7:00 बजे से 10:00 बजे तक चलने वाली इस रामलीला में कई बड़े सिनेस्टार अपनी भूमिका निभाएंगे. इस बार रामलीला में सीता की भूमिका में जानी-मनी अभिनेत्री भाग्यश्री नजर आएंगी, जिन्होंने फिल्मों में अपनी धमाकेदार शुरुआत "मैंने प्यार किया 'से सलमान खान के साथ कि थी. फिल्म अभिनेता शक्ति कपूर अहिरावण की भूमिका निभाएंगे तो शाहबाज खान रावण की भूमिका में नजर आएंगे. रजा मुराद कुंभकरण की भूमिका में दिखाई देंगे तो बिंदु दारा सिंह हनुमान जी की भूमिका निभाएंगे.


नारद की भूमिका में नजर आएंगे असरानी


जाने-माने हास्य कलाकार असरानी नारद की भूमिका में अपनी छाप छोड़ेंगे. राज माथुर भरत की भूमिका, अवतार गिल विभीषण की भूमिका और अमिता नांगिया कैकेई की भूमिका में अपने किरदार को जीवंत करेंगे. फिल्म स्टार गोविंदा के साथ कई बड़ी फिल्म करने वाली रितु शिवपुरी भगवान राम की माता कौशल्या की भूमिका में नजर आएंगी जबकि राकेश बेदी कई मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.


देश-दुनिया के कोने कोने तक पहुंचेगी रामलीला 


आपको बता दें कि, अयोध्या की रामलीला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संस्कृत मंत्रालय और अयोध्या शोध संस्थान उत्तर प्रदेश के सहयोग से हो रही है. इस बार इसको और भव्य बनाने की तैयारी है. इसीलिए रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक कहते हैं कि, पिछली बार की रामलीला को 16 करोड़ दर्शकों ने देखा था. यह अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. दुनिया के कोने कोने में भगवान राम के भक्त अपने प्रभु की लीला देख पाएंगे और यह दुनिया की सबसे बड़ी रामलीला का मंचन होगा. हालांकि, वह कहते हैं कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो ऑडियंस आएंगे नहीं तो बिना ऑडियंस के यह रामलीला होगी और दुनिया के कोने कोने में भगवान राम के भक्त अपने घरों में बैठकर यूट्यूब चैनल और सेटेलाइट चैनल के जरिए अयोध्या की रामलीला देखेंगे.


अलग-अलग किरदारों में नजर आएंगे राकेश बेदी


राकेश बेदी ने बताया कि, मुझे आपको बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि एक बार फिर इस साल अयोध्या की रामलीला में भाग लेने जा रहा हूं. अयोध्या श्री राम जी का जन्म स्थान है इसलिए वहां की रामलीला का एक अनूठा ही आनंद है तो इस साल में आपको वहां की रामलीला में मैं अलग-अलग किरदारों में दिखाई दूंगा. 


ये भी पढ़ें.


वाराणसी में 125 साल के बुजुर्ग ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, अकेले पहुंचे थे वैक्सीनेशन सेंटर