Helen की पहली शादी 16 साल के बाद उनके जन्मदिन के मौके पर इस वजह से टूट गई थी, फिर ऐसे हुई खान खानदान में एंट्री
बॉलीवुड की पहली आइटम गर्ल यानि हेलन को आज किसी भी परिचय की जरुरत नहीं है। कई दशकों तक उन्होंने अपने डांस से करोड़ों दिलों पर राज किया है।
बॉलीवुड के शुरुआती दौर में जब फिल्मों का कद धीरे-धीरे बढ़ रहा था। तब हिंदी फिल्मों में सब कुछ था जैसे एक्शन, इमोशन, स्टोरी। लेकिन उस वक्त कुछ कमी थी तो वो थी गलैमर की और इसी कमी को पूरा करने के लिए आइटम सॉग्स का दौर चल पड़ा जो आज तक बरकरार भी है। अब फिल्मों में ग्लैमर की इसी कमी को पूरा करने के लिए मशहूर डांसर हेलन ने एंट्री मारी। जब उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया तब वो सिर्फ 19 साल की थीं। उनके डांस से दर्शक नजरें नहीं हटा पाते थे। हमेशा खुशमिजाज दिखाई देने वाली हेलन ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई, लेकिन ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि, हेलन ने कामयाबी हासिल करने के लिए खूब संघर्ष किया है। आज की इस स्टोरी में हम हेलन की ऐसी कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे।
ये तो हम सभी जानते हैं कि हेलन बर्मा की रहने वाली थीं। उनके पिता की मौत के बाद उनकी मां ने एक ब्रिटिश सैनिक रिचर्डसन से शादी की थी। लेकिन वर्ल्ड वॉर 2 में उनके सौतेले पिता रिचर्डसन की भी मौत हो गई। उसके बाद जापान ने बर्मा पर कब्जा कर लिया तो हेलन और उनका पूरा परिवार मुंबई के लिए रवाना हो गया। मुबंई पहुंचने के लिए उन्हें रास्ते में कई सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उस वक्त उनके पास ना पैसे थे ना ही खाना। रास्ते में गांव के लोगों ने उन्हें खाना और रात को रुकने के लिए पनाह दी।
यह भी पढ़ेंः
फिल्म Coolie के सेट पर हुए हादसे के 2 महीने बाद रोते हुए घर लौटे थे Amitabh Bachchan, देखें तस्वीरेंइतना ही नहीं जिन लोगों के साथ हेलन का परिवार मुंबई जा रहा था, उनमें बहुत से ऐसे लोग थे जो भुखमरी की वजह से अपनी जान से हाथ धो बैठे थे। मुंबई पहुंचना काफी मुश्किल था इसीलिए हेलन की मां ने कोलकाता में ही रुकने का मन बना लिया। जहां हेलन की मां ने नर्स का काम करना शुरू किया। लेकिन मां की सैलरी इतनी नहीं थी कि वो ठीक से घर का खर्चा चला सके। कोलकाता में रहते हुए हेलन की मां की मुलाकात कुक्कू मोरे नाम की महीला से हुई जो उस वक्त फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर थीं। वहीं दूसरी तरफ हेलन भी मां की मदद के लिए नौकरी ढूंढ रही थीं। तब कुकु ने हेलन को फिल्मों में डांसर की नौकरी दिलवाई। लेकिन हेलन के आते ही कुक्कू का जलवा कम होने लगा और हेलन लोगों की नजरों में आने लगीं।
19 साल की छोटी सी उम्र में हेलन को पहली बार फिल्म हावड़ा ब्रिज में बड़ा ब्रेक मिला। 'मेरा नाम चिन चिन चू' गाने ने हेलन को रातों रात मशहूर बना दिया। इतना ही नहीं इस गाने के बाद हेलन को बॉलीवुड की पहली आइटम गर्ल कहा जाने लगा। बदल दी। हेलन जितनी अपने डांस के लिए जानी जाती थीं, उससे कहीं ज्यादा वो अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर थीं।
अपने करियर में कामयाबी हासिल करने के बाद हेलन ने साल 1957 में डायरेक्टर पीएन अरोड़ा से शादी कर ली जो हेलन से उम्र में 27 साल बड़े थे। लेकिन शादी के 16 साल बाद हेलन के 35वें जन्मदिन के दिन दोनों की शादी टूट गई। खबरों की माने तो दोनों के तलाक के पीछे की वजह ये थी कि पीएन अरोड़ा, हेलन के पैसों पर ऐश करते थे इतना ही नहीं पति के खर्चे उठाते-उठाते हेलन बिल्कुल दिवालिया हो चुकीं थीं। इतना ही नहीं हेलन के पास घर के किराए के पैसे तक नहीं बचे थे।
यह भी पढ़ेंः
कौन कहता है मोहब्बत सिर्फ एक बार होती है, Bollywood के इन 5 एक्टर्स ने एक बार नहीं बार-बार किया प्यार, कभी हीरोइन से कभी किसी और की गर्लफ्रेंड सेपीएन अरोड़ा से तलाक लेने के बाद उनकी जिन्दगी में किसी फरिश्ते की तरह एंट्री हुई सलीम खान की। दोनों की पहली मुलाकात फिल्म 'काबिल खान' के दौरान साल 1962 को हुई। हेलन को देखते ही सलीम अपना दिल दे बैठे थे। हांलाकि सलीम पहले से शादीशुदा थे। लेकिन उस वक्त हेलन इतनी परेशान हो चुकीं थीं कि वो आत्महत्या तक करने की सोचने लगी, ऐसे में सलीम खान ने उन्हें सहारा दिया और शादीशुदा होते हुए भी हेलन को अपनी वाइफ बना लिया।