Bollywood के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने अपने दौर में करोड़ों दिलों पर राज किया। राजेश खन्ना ने अपनी बेहतरीन फिल्मों से दर्शकों को रोमांस करना सिखाया। ये वो दौर था जब राजेश खन्ना का स्टारडम लोगों के सर चढ़कर बोलता था। 70 के दशक में जो दीवानगी काका यानि राजेश खन्ना की थी वैसी शायद हिंदी सिनेमा में किसी भी एक्टर को नसीब नहीं हुई। 70 के दशक में राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू की प्रेम कहानी खूब सुर्खियों में थी।



यूं तो उस दौर में हर लड़की राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) पर मरती थी लेकिन काका अंजू महेंद्रू (Anju Mahendru) से प्यार करते थे। राजेश और अंजू बचपन के दोस्त थे और दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ाई करते थे। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने लिव इन में भी रहना शुरू कर दिया था। लेकिन बाद में काका और अंजू के रिश्तें में ऐसी दरार आई कि दोनों की राहें ही जुदा हो गईं।


ये बात है 1960 की जब राजेश खन्ना अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत करने के लिए इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे। वहीं अंजू महेंद्रू उस वक्त एक मॉडल थीं और बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए ट्राई कर रही थीं। लेकिन जैसे-जैसे राजेश को फिल्मों में कामयाबी मिली वैसे-वैसे अंजू के साथ उनके बर्ताव में भी बदलावा आता रहा। काका को अपनी तारीफ सुनना काफी पसंद था और वो हर वक्त ऐसे ही लोगों से घिरे रहते थे जो उनकी चापलूसी करते रहते थे।


काका तो एक सुपरस्टार बन गए लेकिन अंजू के हिस्से कामयाबी नहीं आई। इसी दूरी की वजह से दोनों के रिश्तें में दरार आनी शुरू हो गई जिसके बाद राजेश खन्ना और अंजू का ब्रेकअप हो गया। अपने एक इंटरव्यू में अंजू ने इस बात का खुद खुलासा किया था कि- काका की एक फिल्म फ्लॉप हुई तो काका काफी झल्ला गए थे। राजेश काफी मूडी इंसान थे। वहीं अंजू के साथ ब्रेकअप होने के बाद काका ने अपने से 16 साल छोटी उम्र की एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया से शादी की। खबरें तो ये भी हैं कि जब राजेश खन्ना और डिंपल की शादी हुई तब काका ने अपनी बरात का रास्ता जानबूझ कर बदला और अंजू को जलाने के लिए बारात उनके घर के सामने से लेकर गए।


 यह भी पढ़ेंः


तो ये वजह थी जो Nick Jonas को अपना दिल दे बैठीं देसी गर्ल Priyanka Chopra