Bollywood के ये 6 विलेन जो कॉमेडी में जितने शानदार उतने ही खलनायक दमदार
बॉलीवुड फिल्में जितनी हीरो और हीरोइन के बिना पूरी नहीं होती उतनी ही खलनायकों के बिना भी अधूरी हैं
![Bollywood के ये 6 विलेन जो कॉमेडी में जितने शानदार उतने ही खलनायक दमदार Bollywood Industry Famous 6 film star Who is Comedian and play villain as well Bollywood के ये 6 विलेन जो कॉमेडी में जितने शानदार उतने ही खलनायक दमदार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2019/11/30110016/bollywood-comedian-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड फिल्मों की सफलता में जितना श्रेय फिल्म के हीरो का होता है उतना ही विलेन का भी होता है। हीरो और विलेन के बिना सिनेमा अधूरा है। किसी भी फिल्म में जान डालने के लिए हीरो के साथ-साथ दमदार खलनायक की जरुरत भी होती है। वहीं बॉलीवुड में कई विलेन ऐसे हैं जिन्होंने बहुत सी फिल्मों में अपने कॉमेडी अंदाज से लोगों का दिल जीता साथ ही कई फिल्मों में खलनायक बनकर दर्शकों को खूब डराया भी। आज की इस खास स्टोरी में हम आपको ऐसे ही एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने कॉमेडी के साथ-साथ नेगेटिव किरदार भी बखूबी निभाए हैं।
यह भी पढ़ेंः
साउथ के सुपरस्टार थे Rekha के पिता, लेकिन पिता से इतनी नफरत थी उन्हें कि आखिरी वक्त में देखनें भी नहीं पहुंचीं थीं अब बात करते हैं चंकी पांडे (Chunkey Pandey) की जिन्होंने 80 और 90 के दशक में कई कॉमेडी फिल्मों में काम किया है। जिनमें गोविंदा (Govinda) के साथ 'ऑखें' और 'हाउसफुल' जैसी कॉमेडी फिल्में शामिल है। ऐसे में चंकी ने विघा बालन (Vidya Balan) की फिल्म 'बेगम जान' में नेगेटिव किरदार निभा कर अपनी छवि को बदल दिया। हाल ही में प्रभास और श्रद्धा कपूर (Shrddha Kapoor) के साथ फिल्म साहो में भी चंकी के नेगेटिव किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया है।
यह भी पढ़ेंः
परेश रावल (Paresh Rawal) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने अपने हर किरदार में जान डालकर ये साबित कर दिया कि वो किसी भी तरह का किरदार निभा सकते हैं। परेश ने हेरा फेरी जैसी फिल्मों में अपने किरदार से सभी को हसाया तो वहीं दिलवाले, टेबल नंबर 21, अंदाज अपना अपना, राम लखन जैसी कई फिल्मों में नेगिटिव किरदारों से भी दर्शकों के दिलों में जगह बनाई।
बॉलीवुड एक्टर विजय राज (Vijay Raaz) ने भी फिल्म रन में अपने किरदार से हर किसी को खूब हसाया था। विजय जब भी पर्दे पर आते हैं अपनी शानदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत लेते हैं।
कॉमेडी के अलावा विजय ने डायरेक्टर अभिनय देव की फिल्म 'डेल्ही बेली' में उन्होंने एक खतरनाक मुजरिम का किरदार निभाया था।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)