बॉलीवुड में पिछले कई दशकों से आइटम नंबर्स का चलन है और दर्शक भी आइटम नंबर्स को खूब पसंद करते हैं। वैसे तो इन दिनों हर एक्ट्रेस फिल्मों में आइटम डांस नंबर करने के लिए तैयार रहती है लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब फिल्मों की हीरोइन ऐसे गाने नहीं करती थी, शुरूआती दौर में फिल्मों में आइटम डांस नंबर करने के लिए अलग आइटम गर्ल हुआ करती थीं। इतने सालों में सिनेमा में बहुत कुछ बदल चुका है।
जब हिंदी फिल्मों की शुरूआत हुई तब साइलेंट पिक्चर बनती थी जिनकी जगह ऑडियो सहित वीडियो फिल्मों ने ली, ब्लैक एंड व्हाइट की जगह रंगीन फिल्में आ गईं। पहले की फिल्मों में हीरो, हीरोइन, विलेन और एक एक डांसर की अहम भूमिका होती थी, लेकिन आज जमाना बदल चुका है, आज हर एक्टर किसी भी किरदार में घुस जाता है।पहली की फिल्मों में डांसर्स को आइटम गर्ल कहा जाता था, पर क्या आप जानते हैं कि हिंदी सिनेमा की पहली आइटम गर्ल कौन थी? हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की पहली आइटम गर्ल का नाम कुक्कू मोरे था। 40-50 के दशक में कुक्कू मोरे का आइटम नंबर लगभग हर फिल्म में हुआ करता था। साल 1928 में जन्मी कुक्कू मोरे एक एंग्लो इंडियन परिवार से ताल्लुक रखती थीं। वो हमेशा से ही बेस्ट डांसर बनना चाहती थी और उन्होंने फिल्मों में काम करके अपना ये सपना पूरा भी किया, लेकिन हिंदी सिनेमा की टॉप डांसर बनने के बाद भी कुक्कू मोरे के जीवन के आखिरी दिन काफी दर्दनाक बीते।
कुक्कू मोरे एक फिल्म में डांस करने के 6000 रुपये लिया करती थीं। जो उस जमाने में बहुत मोटी रकम हुआ करती थी। आपको बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री को हेलेन जैसी बेहतरीन डांसर देने वाली कुक्कू मोरे ही थीं। दरअसल कुक्कू, हेलेन का परिवार एक-दूसरे के बेहद करीब था। कुक्कू ने ही हेलेन को बॉलीवुड में डांसर के तौर पर करियर शुरू करने को कहा, क्योंकि कुक्कू जानती थीं कि हेलेन भी एक बेहतरीन डांसर हैं।
कुक्कू मोरे की ही तरह हेलेन ने भी 1960-70 और 80 के दशक में फिल्मों में कई डांस नंबर्स किए. हेलेन के बाद बिंदू और अरुणा ईरानी जैसी हसीनाओं ने भी आइटम गर्ल के रूप में ही अपनी पहचान बनाई। फिर आया 90 का दशक जब बॉलीवुड एक्ट्रेस खुद ही फल्मों में आइटम नंबर्स करने लगी थीं। हालांकि इस दौर में भी मलाइका अरोड़ा, राखी सावंत, याना गुप्ता जैसी कई आइटम गर्ल रहीं, पर साल 2000 के बाद आइटम गर्ल को लेकर औऱ बदलाव आ गया। अब विदे फिल्मों में विदेशी डांसर्स को आइटम नंबर करने के लिए बुलाया जाने लगा और अब फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस खुद ही आइटम नंबर पर परफॉर्म करती हैं और करोड़ों में फीस लेती हैं।