काफी समय से कोरोनावायरस (Coronavirus) ने हर तरफ लोगों के बीच दहशत का महौल बनाया हुआ है। इसी वजह से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi)  ने पूरे देश में 3 हफ्ते के लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा कर दी है। लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड के सभी सितारे भी अपने-अपने घरों में बंद हैं और बॉलीवुड का पूरा कारोबार ठप्प हो चुका है।



इसी के चलते बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay leela Bhansali)  की आने वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi ) की शूटिंग भी टल गई है। आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग इसी महीने से यानि मार्च 2020 में ही शुरू होनी थी इसके लिए मुंबई फिल्म सिटी (Film City) जो कि गोरेगांव में है, वहां 12 करोड़ रुपये की लागत से बना शूटिंग सेट बनाया गया था। ये सेट 1960 के जमाने की चॉल और उस वक्त के महौल को ध्यान में रखकर  तैयार कियाे गया था। लेकिन करोड़ों का ये सेट सुमसान पड़ा है। जिसकी वजह तो हम सभी जानते हैं कोरोनावायरस।



शूटिंग रुकने की वजह से ये सेट फिल्म मेकर्स की जेब काफी भारी पड़ रहा है क्योंकि सेट बनाने के खर्च के साथ जिस जमीन पर सेट बनाया गया है उसका किराया देना पड़ रहा है। साथ ही तय तारीख तक ही इस सैट को रखने की इजाजत है। ऐसे में अगर जल्दी ही गंगूबाई काठियावाड़ी की  शूटिंग शुरू नहीं हुई तो इस फिल्म के मेकर्स को बड़ा झटका लग सकता है। आपको बता दें कि ये फिल्म संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन में बनने वाली अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। फिल्म का सेट काफी वक्त से तैयार खाली पड़ा है अगर जल्दी शूटिंग शुरू नहीं हो पाई तो इतने महंगे सेट को तोड़ना पड़ सकता है। वहीं फिल्म की रिलीज डेट भी पहले से ही तय है। इस फिल्म को सितम्बर 2020 को रिलीज होना था लेकिन अब लगता है कि फिल्म की रिलीज डेट को भी बदला जा सकता है।