Asha Bhosle ने इस वजह से बनाई बॉलीवुड गानों से दूरी- कहा आजकल के गाने मेरे लायक नहीं
बॉलीवुड में पिछले कई दशकों से अपनी आवाज से हर किसी को अपना बनाने वाली मशहूर सिंगर आशा भोसले ने पिछले कुछ सालों से हिंदी फिल्मों से दूरी बना ली है
Bollywood इंडस्ट्री पर लगभग 6 दशकों तक अपनी आवाज का जादू चलाने वाली मशहूर और दिग्गज सिंगर आशा भोसले (Asha Bhosle) की आवाज के आज भी करोड़ों दीवाने हैं। वहीं ये तो हम सभी जानते हैं कि पिछले काफी समय से आशा ताई ने बॉलीवुड फिल्मों से दूरी बना ली है। उनके फैंस आज भी उनके गाए हुए गानों का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन बॉलीवुड से दूरी की उनकी अपनी वजह है। आशा जी का कहना है कि आजकल के गानों के बोल घटिया क्वालिटी के होते हैं।
आशा जी 86 साल की हो चुकीं हैं और अपने इतने लंबे करियर में उन्होंने हजारों गाने गाए हैं। लेकिन काफी समय से उन्होंने बॉलीवुड में गाने नहीं गाए हैं। हांलाकि उन्होंने हाल ही में मराठी फिल्मों में गाने गाए हैं। अपने एक इंटरव्यू में आशा ताई ने हिंदी फिल्मों में गाना ना गाने की वजह का खुलासा किया, जिसमे उन्होंने कहा कि- मैं 'मेरी झोपड़ी जल गई' जैसे शब्दों वाले गाने नहीं गा सकती और वैसे भी आजकल जिस तरह के गाने बन रहे है वो मेरे लायक नहीं हैं। आजकल के गानों में फीमेल सिंगर के लिए बहुत ही कम लाइने होती हैं।
ऐसा नहीं है कि आशा जी ने बॉलीवुड में काम ना करने की कसम खा ली है उन्होंने कहा है कि अगर कोई अच्छा गाना मिलेगा तो वो जरूर गाएंगी। उनकी नजरों में शीला की जवानी, मुन्नी बदनाम और 'फेविकोल' जैसे गाने हकीकत में गाने नहीं हैं। उन्होंने ये भी कहा कि ना तो उन्हें पैसों की जरूरत है ना शोहरत की चाह। उन्होंने अपनी मेहनत से फिल्म इंडस्ट्री में ये खास मुकाम हासिल किया है। एक वक्त था जब आशा ताई को बॉलीवुड में बाकी फीमेल सिंगर्स के रिजेक्ट किए हुए गाने मिलते थे। लेकिन बाद में उन्होंने अपनी आवाज से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया और बन गई हिंदी सिनेमा की टॉप सिंगर।
यह भी पढ़ेंः
Aamir Khan के चाचा के प्यार में इतनी दीवानी थीं एक्ट्रेस Asha Parekh कि उनके इंतजार में कभी शादी नहीं की पहली बार देखते ही पसंद आ गए थे Aishwarya को Dhanush- इस वजह से जल्दबाजी में करनी पड़ी थी शादी