Bollywood के खिलाड़ी और चिकनी चमेली यानि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी (Sooryavanshi)' के चलते काफी बिजी हैं। दोनों की जोड़ी को एक साथ देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं ये तो हम सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार अपनी फिल्मों की शूटिंग के दौरान सेट पर काफी मस्ती करते रहते हैं। अब ऐसा ही एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे कैटरीना कैफ अपनी फिल्म सूर्यवंशी के सेट पर झाडू लगाती नजर आ रही है और फिर उसी झाडू से अक्षय को मारने भी लगती हैं। आप भी देखें ये वायरल वीडियो


इस वीडियो को खुद अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसे कुछ ही घंटो में लगभग 30 लाख बार देखा जा चुका है। कैटरीना और अक्षय के फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैटरीना कैफ झाड़ू लगा रही हैं और अक्षय, कैटरीना ने पूछते हैं कि- 'कैटरीना जी, आप क्या कर रही हैं इस वक्त? जिसपर कैटरीना, अक्षय के सवाल पर शांत नजर आती हैं, फिर अक्षय अपने इसी सवाल को इंग्लिश में पूछते हैं-'व्हाट आर यू डूइंग?' फिर कैटरीना कहती हैं-'सफाई. साफ सफाई...'। जवाब देने के बाद कैटरीना अक्षय को वहां से हटने के लिए बोलतीं हैं और अक्षय को झाडू मारने लगती हैं। इस वीडियो में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की बॉन्डिंग फैंस को खूब मजेदार लग रही है।


इसके अलावा अगर हम बात करे इस फिल्म यानि सूर्यवंशी के बारें में तो इस फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ के अलावा जैकी श्रॉफ, सिकंदर खेर और गुलशन ग्रोवर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। साथ ही इस फिल्म को रोहित शेट्टी (Rohit Shetty)  डायरेक्ट कर रहे हैं और करण जौहर (Karan Johar) फिल्म के प्रड्यूसर हैं। इससे पहले रोहित शेट्टी अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ 'सिंघम' (Singham) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ 'सिम्बा' (Simmba) बना चुके हैं।



अब देखने वाली बात होगी कि क्या दर्शक रोहित शेट्टी की पिछली कॉप फिल्मों की तरह इस फिल्म को भी कबूल करेगी या फिर कुछ नया परोसने की मांग करेगी।
यह भी पढ़ेंः

Viral हो रही है Lata Mangeshkar के साथ इस सुपरस्टार की बचपन की तस्वीर- क्या आप बता सकते हैं कौन है ये ?