इन दिनों बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में काफी बिजी हैं। बहुत जल्द उनकी अगली फिल्म 'गुड न्यूज' (Good News) रिलीज होने वाली है। इसी के साथ अक्षय फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अक्षय पहली बार किसी पीरियड ड्रामा फिल्म में काम करने वाले हैं। वहीं इस फिल्म से मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। दोनों की फ्रेश जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं। बता दें कि ये फिल्म 'यशराज फिल्म्स' (YRF Films) के बैनर में बन रही है। खबरों की माने तो मेकर्स इसे अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। वहीं अक्षय कुमार के साथ-साथ यश राज बैनर के लिए भी 'Prithviraj' पहली ऐतिहासिक फिल्म है। इसे और ज्यादा खास बनाने के लिए इस ऐतिहासिक फिल्म की शूटिंग के लिए 35 बड़े शूटिंग सेटों को तैयार किया जा रहा है, जो अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है। आपको बता दें कि इससे पहले किसी भी फिल्म के लिए इतने सारे सेट्स नहीं बनाए गए हैं। ये पहली बार है जब किसी एक फिल्म की शूटिंग के लिए 35 सेट्स बनाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः
कुछ ऐसी थी Shabana Azmi और Javed Akhtar की प्रेम कहानी कि पहली पत्नी को ही देनी पड़ी दूसरी शादी की इजाजत
खबरों की माने तो अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की मच अवेटिड फिल्म 'पृथ्वीराज' महाकाव्य पर आधारित है। फिल्म की शूटिंग 35 अलग-अलग हिस्टॉरिकल सेटों पर होगी, जिनमें से ज्यादातर महाराष्ट्र में बनाए जाएगे और कुछ राजस्थान में भी। फिल्म के लिए इन बड़े-बड़े सेट्स को बनाने के लिए हजारों मजदूर दिन रात काम करेंगे। फिल्म के मेकर्स बेहतरीन विजुएल के लिए इसपर कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
बता दें कि अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'पृथ्वीराज' की कहानी महान राजा पृथ्वीराज चौहान की लाइफ पर आधारित है। फिल्म में खिलाड़ी कुमार पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में और मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर संयोगिता की भूमिका में दिखाई देंगी। ये फिल्म अगले साल यानि 2020 में रिलीज होगी।