काफी समय से कोरोनावायरस (Coronavirus) ने हर तरफ लोगों के बीच दहशत का महौल बनाया हुआ है। इसी वजह से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने पूरे देश में 3 हफ्ते के लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा कर दी है। लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड के सभी सितारे भी अपने-अपने घरों में बंद हैं और बॉलीवुड का पूरा कारोबार ठप्प हो चुका है। लेकिन लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी गरीब और दिहाड़ी मजदूरों को हो रही है जिनकी रोज की कमाई खत्म हो चुकी है। अब ऐसे ही लोगों की मदद के लिए कई फिल्मी सितारे सामने आए हैं। इन सितारों में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का नाम भी जुड़ गया है।
भई ऐसे ही नहीं अक्षय को करोड़ों लोग पसंद करते हैं। इस मुश्किल घड़ी में एक बार फिर अक्षय ने साबित कर दिया है कि वो सिर्फ नाम के ही खिलाड़ी नहीं हैं। जी हां अक्षय कुमार ने कोरोनोवायरस महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई सहयोग के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ रुपये दान किए।
इस बात की जानकारी खुद अक्षय ने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने पोस्ट में लिका है कि- "ये ऐसा वक्त है जब लोगों की जिन्दगी सबसे ज्यादा मायने रखता है और उन्हें बचाने के लिए हम लोगों को हर संभव योगदान देने की जरूरत है। मैं अपनी बचत में से पीएम मोदी के प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ रुपये का योगदान करता हूं। चलिए जान बचाते हैं, जान है तो जहान है।"
आपको बता दें कि इस राहत कोष में फंड दान करने वालों को टैक्स में लाभ मिलेगा। इसकी घोषणा पहले ही की जा चुकी है। इसी के साथ भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को एक ट्वीट में सभी लोगों ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई मे दान देने की बात की है।