Bollywood के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। वो जिस भी फिल्म में काम करते हैं वो 100 करोड़ क्लब में जरूर शामिल होती है। हाल ही में उनकी फिल्म 'गुड न्यूज' (Good News) ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी जिसने टिकट खिड़की पर पैसों की बरसात कर दी थी। पिछले साल की ही तरह इस साल भी अक्षय की कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इतना ही नहीं लगातार हिट देने वाले अक्षय पिछले साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय एक्टर की लिस्ट में टॉप पर थे। लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है उसके बाद से तो यही लग रहा है कि जैसे खिलाड़ी कुमार कमाई के मामले में सबको पीछे छोड़ने की तैयारी में हैं।
खबरों की माने तो अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म के लिए लगभग 120 करोड़ रुपये की फीस लेने वाले हैं। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'जीरो' (Zero) को डायरेक्ट करने वाले निर्देशक आनंद एल. राय (Aanand L. Rai) अक्षय की इस फिल्म का डायरेक्शन का काम सम्भालेंगे। इतना ही नहीं अक्षय कुमार की इस आनेवाली फिल्म में उनके साथ सारा अली खान (Sara Ali Khan) और साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) अहम किरदार में दिखाई दे सकते हैं। फिल्हाल फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। लेकिन ये खबर है कि मेकर्स इस फिल्म को इसी साल रिलीज करेंगे। अगर ऐसा होता है तो ये अक्षय इतनी बड़ी फीस लेने वाले पहले भारतीय एक्टर बन जाएंगे। अक्षय इस मामले में सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (SRK) से भी आगे पहुंचने वाले हैं।
आपको बता दें कि अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के लिए एडवांस फीस लेने के लिए भी जाने जाते हैं। खिलाड़ी कुमार के नाम का डंका न सिर्फ बॉक्स ऑफिर पर चलता है सैटेलाइट और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अक्षय अपनी धाक बनाए हुए हैं। साथ ही अक्षय कुमार और उनकी टीम का भी ये मानना है कि वो अपनी एक्टिंग और गुडविल के चलते 100 करोड़ और उससे ज्यादा की फीस के हकदार हैं।
यह भी पढ़ेंः
Shahrukh Khan से उनके फैन ने पूछा 'मन्नत' में एक कमरे का किराया तो किंग खान ने दिया ये जवाब