बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों में काफी बिजी हैं। इस साल अक्षय की लाइन से कई फिल्में रिलीज हुईं हैं और अगले साल भी इस साल की ही तरह खिलाड़ी कुमार की कई फिल्में रिलीज होनी हैं। लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है उसे जानकर अक्षय के फैंस काफी खुश होने वाले हैं। क्योंकि अब अक्षय के नाम एक ऐतिहासिक रेकॉर्ड दर्ज होने वाला है।



आपको बता दे कि अक्षय की फिल्में इस साल बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का कलेक्शन पार करने जा रही हैं। इस साल मार्च में रिलीज हुई अक्षय कुमार और परिणीती चोपड़ा (Parineeti chopra) की फिल्म 'केसरी' (Kesari) ने 203 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। फिर इसके उनकी मल्टी स्टारर फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) रिलीज हुई जिसने करीब 277 करोड़ रुपये की कमाई की। 'मिशन मंगल' के बाद हाल ही में एक और मल्टी स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 4' (Housefull 4) रिलीज हुई है। अक्षय की इस फिल्म ने सिर्फ 25 दिनों में ही 290 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया।



यह भी पढ़ेंः


Ranu Mondal के अलावा बॉलीवुड की ये टॉप एक्ट्रेस भी हो चकी हैं बुरे मेकअप की वजह से ट्रोल

अब अगले महीने की 27 तारीख को यानि 27 दिसम्बर को अक्षय कुमार की एक और फिल्म 'गुड न्यूज' (Good News) रिलीज होने जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि अगर ये फिल्म 225 करोड़ का कलेक्शन कर लेती है तो अक्षय कुमार पहले ऐसे सुपरस्टार होंगे जो एक साल में 1 हजार करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का इतिहास रचेंगे। अक्षय से पहले साल 2016 में बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान (Salman Khan) की दो फिल्में रिलीज हुई थी,'बजरंगी भाइजान' (Bajrangi Bhaijaan) और 'प्रेम रतन धन पायो' (Prem Ratan Dhan Payo) दोनों फिल्मों ने मिलकर 970 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। लेकिन दबंग खान भी इस आंकड़े को पार नहीं कर पाए थे। अब सबकी निगांहे अक्षय की फिल्म 'गुड न्यूज' पर हैं।


यह भी पढ़ेंः


Hema Malini और Sunny Deol के बीच बंद हुई बातचीत कैसे हो पाई थी शुरू