बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर हों लेकिन फिर भी उनके चाहने वालों में कोई कमी नहीं आई है। आज किंग खान का फिल्म इंडस्ट्री में वो मुकाम है जिसे पाने की चाहत हर कोई रखता है। शाहरुख ने अपनी कड़ी मेहनत से करोड़ों दिलों में अपनी जगह बनाई है। ऐसे में हाल ही में किंग खान ने अपने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुड़ा खुलासा किया।



यह भी पढ़ेंः


Jackie Shroff-Tiger Shroff के अलावा बॉलीवुड की इन 4 बाप-बेटे की जोड़ी ने कमाया खूब नाम

इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा कि वो अपनी मां के बेहद करीब थे। आपको बता दे कि शाहरुख की मां का नाम फातिमा खान था जिनका देहांत साला 1990 में हुआ था। उनके आखिरी दिनों में शाहरुख मां को जानबूझ कर ज्यादा परेशान करते थे। जिसके पीछे की वजह शाहरुख ने बताई कि, मुझे लगता था कि, जो लोग मरते हैं वो अपनी लाइफ से संतुष्ट होते हैं उनको अपनी जिन्दगी में किसी की चिंता नहीं रहती। मैं मौत के बारे में ये अजीब सोच रखता था, क्योंकि मैंने कभी भी अपने परिवार में किसी को भी कम उम्र में मरते हुए नहीं देखा था। इसीलिए मुझे लगता था कि अगर आप अपनी लाइफ में पूरू तरह संतुष्ट हैं तभी आपको मौत मिलेगी।



यह भी पढ़ेंः


क्या आपको याद है Salman Khan की मुन्नी? इन 4 सालों में इतनी बदल गई हैं तस्वीरों में देखें उनका बदला हुआ लुक

शाहरुख ने ये भी बताया कि, जब मेरी मां ICU में थीं तो मैं उनके सिरहाने बैठ कर उनसे कहता था कि, मैं बड़ी बहन को बहुत परेशान करूंगा, मैं शराब पीना शुरु कर दूंगा, मैं काम नहीं करूंगा, मैं बहन को शादी नहीं करने दूंगा। ऐसी बाते करके मैं चाहता था कि वो समझे कि उन्हें अभी भी परवाह करने की जरूरत है, लेकिन मेरी इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ा।