बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को इंडस्ट्री में पहचान दिलवाने वाली फिल्म 'डर' (Darr) को हर किसी ने खूब पसंद किया। इस फिल्म को मशहूर डायरेक्टर यश चोपड़ा (Yash Chopra) ने डायरेक्ट किया था। यश चोपड़ा ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक कई सुपरस्टार दिए। जिनमें से एक नाम बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का भी है। दोनों की जोड़ी ने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में दी, जिसकी वजह से शाहरुख बन गए किंग ऑफ रोमांस। यश चोपड़ा और शाहरुख खान की दोस्ती फिल्म 'डर' से शुरू हुई। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, शाहरुख इस फिल्म के लिए यश चोपड़ा की पहली पसंद नहीं थे।



यह भी पढ़ेंः


Zeenat Aman को हाथ लगाने से इतना डर गए थे Raza Murad, कि कर दिया था सीन शूट करने से इंकार, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

ये तो हम सभी जानते हैं कि सुपरहिट फिल्म 'डर' में शाहरुख ने राहुल मेहरा का नेगेटिव किरदार निभाया था। लेकिन कुछ ही लोगों को इस बात का पता है कि, शाहरुख खान इस रोल के लिए यश चोपड़ा की पहली पसंद नहीं थे। यश चोपड़ा उस वक्त राहुल मेहरा के किरदार के लिए अजय देवगन (Ajay Devgn) को कास्ट करना चाहते थे। जिसके लिए यश ने अजय से बात भी की थी लेकिन अजय के पास डेट्स की कमी थी जिसकी वजह से उन्होंने 'डर' में काम करने के लिए मना कर दिया। अजय के मना करने के बाद यश जी ने आमिर खान को भी इस रोल का ऑफर दिया लेकिन वहां भी बात नहीं बन पाई और आखिरकार ये रोल शाहरुख के पास आ गया। वहीं जब इस फिल्म को शाहरुख ने साइन किया तब उन्हें भी ये डर सता रहा था कि विलेन का किरदार निभाकर उनका करियर खत्म ना हो जाए। लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई जिसमें शाहरुख के काम की तारीफ हीरो सनी देओल (Sunny Deol) से ज्यादा हुई।



यह भी पढ़ेंः


सुपरस्टार Rajinikanth ने छुए सबके सामने Amitabh Bachchan के पैर, देखें वीडियो

ये पहली बार था जब किसी फिल्म में विलेन का रोल हीरो के रोल पर हावी हो गया था। शाहरुख खान को इस फिल्म से रातोंरात नाम और शोहरत मिल गया था। लेकिन इस फिल्म के बाद सनी देओल ने शाहरुख खान और यश चोपड़ा दोनों के ही साथ काम ना करने की कसम खा ली थी।