बॉलीवुड के बादशाह अपनी पत्नी गौरी खान से कितनी मोहब्बत करते हैं ये बात हर कोई जानता है। वो अक्सर गौरी से सरेआम अपने प्यार का इज़हार करते भी रहते हैं फिर चाहे वो सोशल मीडिया हो या कोई पब्लिक इवेंट। लेकिन शाहरुख और गौरी की शादी इतनी आसान नहीं थी। शाहरुख मुस्लिम गौरी हिंदु दोनों के कल्चर में काफी डिफरेंस था। जैसे तैसे परिवार को मनाया और दोनों ने पहले कोर्ट में शादी की फिर निकाह किया और फिर उसके बाद हिंदू रिति-रिवाज से शादी की। उस वक्त शाहरुख अपने करियर को लेकर स्ट्रगल कर रहे थे। ऐसे में शादी का करना काफी बड़ा फैसला था।



शादी के अलगे दिन ही शाहरुख, गौरी को लेकर मुंबई चले आए। शाहरुख पत्नी को अपने उसी बैचलर वाले फ्लैट में रखने का मन बना चुके थे। लेकिन अजीज मिर्जा जो शाहरुख के काफी अच्छे दोस्त थे उन्हें ये बात कुछ ठीक नहीं लगी और अजीज ने शाहरुख और गौरी के लिए कुछ दिनों के लिए एक होटल बुक कर दिया। फिर क्या था शादी की पहली रात दोनों ने होटल में गुजारने की सोची। तभी अचानक शाहरुख को याद आया कि उन्हें हेमा मालिनी को अपने मुंबई आने की खबर देनी चाहिए। दरअसल शादी के समय शाहरुख अपनी दूसरी फिल्म 'दिल आशना है' की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म की प्रड्यूसर और डायरेक्टर हेमा मालिनी थीं। जैसे ही शाहरुख ने हेमा मालिनी को बताया कि वो मुंबई आ गए हैं तो उन्होंने तुरंत शाहरुख को शूटिंग पर बुला लिया।



काम की एक्साइटमेंट में शाहरुख सुहागरात को भूल कर उसी वक्त हेमा मालिनी और धरमेंद्र जी से मिलने स्टूडियो चले गए। लेकिन जब वहां शाहरुख पहुंचे तो हेमा और धरमेंद्र दोनों ही वहां नहीं पहुंचे थे। उधर दूसरी तरफ गौरी उस फ्लैट के उस कमरे में शाहरुख का इंतजार कर रही थी। सेट पर उन्हें किसीने बताया कि हेमा जी और धर्मेंद्र को आने में टाइम है तब तक असिस्टेंट डायरेक्टर उनकी सीन शूट करा देगा। जिसके बाद शाहरुख अपनी शूटिंग में बिजी हो गए और लगभग दो बजे स्टूडियो से बाहर आए। लेकिन तब तक भी हेमा-धर्मेंद्र वहां नहीं पहुंचे थे। फिर जब शाहरुख शूटिंग से वापस लौटे तो गौरी शाहरुख के उस पुराने किराए के कमरे में एक भारी सी साड़ी पहनकर कुर्सी पर बैठे-बैठे सो चुकी थी।



बाद में एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने उस रात को याद करके कहा कि-उस दिन मुझे अपने फैसले पर काफी रोना आया. वो दिन मेरे और गौरी के लिए बहुत अपमान का दिन था. वो गौरी और मेरी सुहागरात थी जो एक घटिया से मच्छरों से भरे कमरे में गौरी ने मेरा इंतजार करते हुए काटी थी। जब मैं शूटिंग से वापस आया तो मैने गौरी को उठाया लेकिन कुछ कहा नहीं और उसने भी मुझसे कुछ नहीं पूछा. हम चुपचाप प्लैट से होटल पहुंच गए। लेकिन हां, ये कहना गलत नहीं होगा कि उस रात ने भी मेरी जिंदगी में बहुत बड़ी भूमिका निभाई।