पूरी दुनिया में कोरोनावायरस (Coronavirus in India) ने हर तरफ हाहाकार मचा रखा है। ऐसे में भारत में चल रहे संपूर्ण लॉकडाउन (Lockdown in India) की वजह से घर पर रह रहे लोगों का मनोरंजन करने के लिए एक बार फिर 80-90 के दशक के पॉपुलर टीवी सीरियल दूरदर्शन चैनल (Doordarshan Channel) पर दिखाए जा रहे हैं। जिनमे बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान (Shahrukh Khan) का टीवी सीरियल सर्कस भी शामिल है। छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाले शाहरुख खान आज बॉलीवुड के किंग कहलाए जाते हैं। लेकिन इस मुकाम तक पहुंचना शाहरुख के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था।



जब शाहरुख मुंबई फिल्मों में काम करने के लिए आए तब उन्हें कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। इस बात का खुलासा खुद शाहरुख ने अपने एक इंटरव्यू में किया था जिसमे उन्होंने कहा कि- मुझे सिर्फ एक्टिंग का शौक था। जैसे दिलीप कुमार साहब बड़े और दिग्गज एक्टर रहे, जैसे सचिन तेंदुलकर और विराट क्रिकेट की दुनिया के दिग्गज रहे। मैं उनके जैसा नहीं था। जब मैं फिल्मों में काम मांगने जाता था तब मुझसे कहा जाता था कि- तुम्हारी हाइट छोटी है, तुम्हारी नाक खराब है, तुम बहुत तेज बोलते हो, तुम्हारा रंग भी सांवला है तुम हीरो नहीं बन सकोगे।





अपने इसी इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया कि- जब भी वो किसी बड़े आदमी से मिलते वो हमेशा मुझमे कोई ना कोई कमी निकाल देते थे। लेकिन मैं कहता कि मुझसे एक्टिंग का कीड़ा है मैं उसे कैसे मार दूं, मैं ये करता ही रहूंगा। मेरे दिल में जज़्बा था कि मैं एक्टिंग करूँगा, फिर ठीक है कि मैं हीरो जैसा नहीं दिखता, लेकिन कुछ न कुछ तो जरूर कर ही लूंगा।'





कई बार रिजेक्ट होने के बाद भी शाहरुख ने हार नहीं मानी और अपने एक्टिंग के शौक को पूरा किया। क्योंकि उन्हें अपने सपनों पर भरोसा था। जिसकी वजह से वो आज बॉलीवुड के बादशाह, किंग ऑफ रोमांस, किंग खान, सुपरस्टार जैसे कई नामों से जाने जाते हैं। हालांकि काफी लंबे समय से शाहरुख की कोई फिल्म नहीं आई है जिसकी वजह से उनके फैंस को किंग खान की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।