Govinda से लेकर Shahrukh Khan तक इन 6 बॉलीवुड एक्टर्स का है 'पाकिस्तान' से गहरा नाता
ये तो हम सभी जानते हैं कि पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्मों और स्टार्स को खूब प्यार दिया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिंदी सिनेमा के इन बड़े कलाकारों का पाकिस्तान से गहरा नाता है
बॉलीवुड (Bollywood) सितारों को सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से खूब प्यार मिलता है। लेकिन कुछ ही लोगों को इस बात की जानकारी है कि हमारे चहीते फिल्मी सितारों का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) से पुराना नाता है। अमिताभ बच्चन से लेकर किंग शाहरुख खान तक कई बड़े स्टार्स के पूर्वज पाकिस्तान में रहते थे इतना ही नहीं इनमें से कुछ स्टार्स का जन्म ही पाकिस्तान में हुआ था। आज की इस खास स्टोरी में हम आपको ऐसे ही 6 स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका पाकिस्तान से पुराना नाता रहा है।
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का जिनका जन्म लाहौर में हुआ था लेकिन साल 1947 में भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद वो भारत आ गये थे।
अब बात करते हैं संजय दत्त (Sanjay Dutt) की। संजय दत्त के पिता सुनील दत्त (Sunil Dutt) का जन्म पाकिस्तानी पंजाब के झेलम में हुआ था। सुनील वहां के एक जमींदार परिवार से ताल्लुक रखते थे। लेकिन बंटवारे के बाद उन्हें भी अपनी सारी जमीन-जायदाद छोड़कर भारत आना पड़ा था।
इस लिस्ट में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम भी शामिल है। आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन का जन्म पंजाब के लयालपुर में हुआ था, जो अब पाकिस्तान में है, जिसे अब फैसलाबाद के नाम से जाना जाता है। बिग बी की मां एक सिख परिवार से थीं। अमिताभ के नाना का नाम सरदार खजान सिंह था, जो पंजाब में बैरिस्टर थे।
यह भी पढ़ेंः
Mansoor Ali Khan Pataudi ने जब तोहफे में 'रेफ्रिजरेटर' दिया था Sharmila Tagore को, शादी के लिए शर्मिला ने अपनाया था इस्लाम धर्मअब बात करते हैं किंग खान यानि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की जिनके पिता मीर ताज मोहम्मद खान का जन्म पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था। इतना ही नहीं शाहरुख के पिता ताज मोहम्मद ने 'भारत छोड़ो' आंदोलन में भी हिस्सा लिया था लेकिन बंटवारे के वक्त उन्हें पेशावर छोड़कर दिल्ली आना पड़ा था।
बॉलीवुड के मशहूर डांसिंग सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) के पिता और बॉलीवुड एक्टर अरुण कुमार आहूजा का जन्म भी पाकिस्तान में हुआ था और इन्हें भी बंटवारे के बाद भारत आना पड़ा था।
यह भी पढ़ेंः
Dharmendra की पहली पत्नी Prakash Kaur मीडिया के सामने नहीं छुपा सकीं पति की दूसरी शादी का दर्दवहीं राज कपूर (Raj Kapoor) और उनके पिता पृथ्वीराज कपूर (Prithviraj Kapoor) का जन्म भी पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था। पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार में आज भी पृथ्वीराज कपूर की हवेली है जिसे राज कपूर के पिता दीवान बशेस्वरनाथ कपूर ने बनवाया था।