Bollywood एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म को मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) ने डायरेक्टर किया है। लेकिन अब इस फिल्म को पसंद करने वाले और बनाने वाले सभी लोगों के लिए एक अच्छी  खबर आ रही है और वो ये है कि हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने राज्य के एसिड अटैक सर्वाइवर्स को पेंशन देने की घोषणा की है। इस खबर को सुनने के बाद फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार का कहना है कि फिल्म को बनाने का उनका उद्देश्य पूरा हुआ। रविवार को मेघना ने ट्विटर के माध्यम से इस खबर का शीर्षक साझा करते हुए लिखा, "'छपाक' की रिलीज के बाद उत्तराखंड सरकार ने एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए पेंशन की घोषणा की।"





एक रिपोर्ट के अनुसार, "उत्तराखंड राज्य में लगभग 10-11 एसिड अटैक सर्वाइवर रहते हैं।" साथ ही आपको ये भी बता दें कि राज्य महिला एवं बाल कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने योजना की घोषणा के दौरान कहा कि 'सरकार एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए हर महीने 5000-6000 रुपये पेंशन योजना की शुरुआत करने के बारे में सोच रही थी, जिससे वो सभी लड़कियां सम्मानपूर्वक जिंदगी बिता सकें।' "हम इस योजना को लागू करने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाएंगे। ये विचार अपने सपनों को पूरा करने के लिए इन साहसी महिलाओं  की मदद करने के लिए है।"


यह भी पढ़ेंः


अपनी फिल्म 'Toofan' की रिलीज के बाद दूसरी शादी करेंगे Farhan Akhtar