Lockdown के दौरान Kangana Ranaut ने बताई बीती जिन्दगी की सच्चाई-16 साल की उम्र में हो चुकी थी नशे की आदत
क्वीन कंगना रनौत ने हमेशा ही अपनी जिन्दगी के हर पहलू पर बात की है। अब कोरोनावायरस के लॉकडाउन के बीच कंगना ने एक बार फिर अपनी पुरानी जिन्दगी के बारे में बहुत सी बाते फैंस के साथ शेयर की हैं
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को अक्सर अपनी बात बेबाकी से रखने के लिए जाना जाता है। कंगना अक्सर समाज से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखती रहती हैं। इसी के साथ 21 दिन के लॉकडाउन (Lockdown in India) की वजह से हर कोई अपने घरों में बंद रहने के लिए मजबूर हो रहा है। अब कोरोनावायरस (Coronavirus) के इसी लॉकडाउन के बीच कंगना रनौत का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे कंगना अपनी पिछली जिन्दगी के बारे में बात कर रही हैं।
View this post on Instagram#KanganaRanaut talks about the time when she couldn’t close her eyes because tears won’t stop.
आपको बता दें कि कंगना का ये वीडियो हाल ही में उनकी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इस वीडियो में कंगना कह रही हैं कि-' आप सभी को नवरात्रि के पांचवें दिन की शुभकामनाएं, आप लोग बोर हो रहें होंगे। लेकिन इस माहौल (लॉकडाउन) में कई लोग तो रो भी रहे होंगे, पर ये बुरा वक्त नहीं है, बुरे वक्त को कभी बुरा मत समझना। असल में बुरा वक्त ही अच्छा ही होता है। यहां बहुत सारे कलाकार हैं जो ये नहीं बोल सकते कि मैं अपनी एचिवमेंट से खुश हूं, लेकिन मैं ये कह सकती हूं. ये बड़ी एचिवमेंट है।'
View this post on InstagramWhy #KanganaRanaut likes to do Sadhana and why is it important for everyone.
इसके अलावा कंगना रनौत ने बताया कि- 'जब मैं 15-16 साल की थी तो अपने घर से भाग गई थी। उस वक्त मुझे लगता था कि मैं हाथ ऊपर उठाकर तारे तोड़ लूंगी। दो साल बाद मैं एक फिल्म स्टार बन चुकी थी और ड्रग एडिक्ट भी हो गई थी। तब तक मेरी लाइफ में इतने सारे कांड हो चुके थे और मैं ऐसे लोगों के बीच फंस चुकी थी कि मुझे लगता था कि अब तो मौत ही मुझे वहां से निकाल सकती है। तभी मेरी लाइफ में मेरे एक दोस्त की एंट्री हुई जो फाइट मास्टर थे और उस वक्त स्ट्रगल कर रहे थे। उन्होंने मुझे योगा कराया। मैं योगा करने के लिए आंखे बंद करती और रोने लगती थी, ये देखकर वो काफी हैरान हो जाते थे।बाद में उन्होंने मुझे एक बुक दी जो विवेकानंद जी की थी। मैंने उन्हीं को अपना गुरू बना लिया।