हाल ही में बॉलीवुड की क्वीन यानि कंगना रनौत की मचअवेटिड फिल्म 'थलाइवी' का फर्स्ट पोस्टर और टीज़र रिलीज किया गया है। वहीं जब से फिल्म 'थलाइवी' में कंगना का लुक सबके सामने आया है सोशल मीडिया पर उनके मेकअप को लेकर खूब चर्चा हो रही है। ये तो हम सभी जानते ही हैं कि इस फिल्म में कंगना रनौत साउथ की सुपरस्टार और पॉप्युलर नेता जयललिता का किरदार निभा रही हैं। लेकिन फिल्म के फर्स्ट लुक के सामने आते ही सोशल मीडिया पर कंगना को ट्रोल किया जा रहा है। कंगना को ट्रोल करने के लिए उनके इस लुक को लेकर इंटरनेट पर तरह-तरह के मीम्स भी बन रहे हैं।



जब से फिल्म का पोस्टर और टीज़र रिलीज हुए है तब से लोग उनके इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर कुछ यूजर ऐसे भी हैं जो उनके इस नए अंदाज को बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स कंगना के लुक की तुलता चाची '420' में कमल हासन के लुक से कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि फिल्म 'थलाइवी' के लिए कमल हासन, कंगना से बेहतर चॉइस थे।





यह भी पढ़ेंः


सोशल मीडया पर वायरल हो रहा है Ranu Mondal की डुप्लीकेट का वीडियो गा रही हैं 'तेरी मेरी कहानी' गाना

एक और यूजर ने कंगना को ट्रोल करते हुए लिखा है कि 'थलाइवी' के टीज़र को देखकर मैं काफी शॉक्ड हूं, फिल्म की मेकअप टीम ने कमल हासन की 'चाची 420' के लुक को कॉपी किया है। ये जयललिता जी का अनादर है।





इतना ही नहीं एक यूजर ने तो कंगना के लुक की तुलना एक नाराज आलू से कर डाली।


कुल मिलाकर काफी लोगों को कंगना का ये नया लुक बिल्कुल पसंद नहीं आया। वैसे आपको बता दें कि कंगना ने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है।


जयललिता के किरदार को सार्थक बनाने के लिए कंगना ने न सिर्फ तमिल भाषा सीखी बल्कि भरतनाट्यम भी सीखा, इतना ही नहीं जयललिता के जैसा लुक पाने के लिए कंगना ने घंटों तक प्रोस्थेटिक मेकअप का सेशन भी लिया।


यह भी पढ़ेंः


फिल्म 'Panipat' के डायरेक्टर Ashutosh Gowariker को मिल रही है जान से मारने की धमकी, सुरक्षा में तैनात 200 पुलिसकर्मी

वैसे कंगना की इस फिल्म का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। कंगना की फिल्म 'थलाइवी' हिंदी भाषा के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज की जाएगी। फिल्म में कंगना के साथ साउथ के जाने-माने एक्टर अरविंद स्वामी (Arvind Swamy) एमजीआर (M. G. Ramachandran) के किरदार में दिखाई देंगे। खबरों की माने तो इस फिल्म में मशहूर एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) एम करुणानिधि (M. Karunanidhi)के रोल में दिखाई देंगे। ये फिल्म 26 जून 2020 को रिलीज होगी।