Watch: एक्ट्रेस रकुलप्रीत ने जमकर की सीएम योगी की तारीफ, जानिए क्या कहा?
UP News: लखनऊ (Lucknow) में एक फिल्म की शुटिंग के लिए आई एक्ट्रेस रकुलप्रीत (Rakulpreet) बीजेपी (BJP) और सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की खुब तारीफ की है.
UP Politics: बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस रकुलप्रीत (Rakulpreet) ने बीजेपी (BJP) की रणनीति और सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की जमकर तारीफ की है. एक्ट्रेस शुक्रवार को लखनऊ (Lucknow) के दौरै पर थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने अच्छे काम किए हैं. सरकार से इंडस्ट्रीज को काफी सहयोगी मिल रहा है.
एक्ट्रेस ने लखनऊ में मीडिया से बातचीत करते हुए लखनऊ के नाम को लेकर कहा, "नवाबों की नगरी कहिए क्योंकि यहां लोग नवाबी स्टाइल में आपका वेलकम करते हैं. लखनऊ आकर बहुत मजा आता है." जब उनसे पूछा गया कि लखनऊ में फिल्मों की शुटिंग के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "लखनऊ फिल्मों की शुटिंग के लिए काफी अच्छी जगह है. एक महीने हमलोग लखनऊ में थे. हमलोगों का बहुत अच्छा अनुभव रहा, जिस तरह से हम लोगों को यहां के लोगों से सहयोग मिला."
UP Politics: सपा में नंबर दो कौन? चाचा शिवपाल या राम गोपाल यादव, पढ़े यहां
सीएम योगी के प्रयासों की जमकर की तारीफ
अभिनेत्री ने कहा, "लखनऊ का खाना और यहां का चिकेन खास रहता है." इसके बाद उनसे यूपी की फिल्म सिटी पर सवाल किया गया. तब उन्होंने कहा, "ये बहुत अच्छी बात है क्योंकि अलग-अलग शहरों में जितनी ज्यादा सुविधाएं होंगी. फिल्म सिटी या इनफ्रास्ट्रक्टर फिल्म शूट करने के लिए होगा उतना ज्यादा डायरेक्टर और काम करने वालों के लिए अच्छा रहता है. ये बहुत ही अच्छी और क्रेडेबल बात है कि लखनऊ में फिल्म सिटी आ रही है."
सीएम योगी के मुंबई दौरे और बॉलीवुड के लोगों से मुलाकात पर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा, "ये बहुत अच्छी बात है, जैसा मैंने आपको कहा कि एक सरकार आपको सहयोगी देती है और एक इनफ्रास्ट्रक्टर देती है. तब सारे फिल्म वाले उधर आएंगे और अपनी फिल्में बनाएंगे. ये आपके रेवेन्यू जेनरेशन में भी अच्छा है और टुरिज्म के लिए भी अच्छा है. सरकार भी बहुत अच्छा काम कर रही है. अच्छी बात है कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को इतना सहयोगी दिया है."