बॉलीवुड फिल्मों में एक से बड़कर एक सुपरहिट गाने देने वाले मशहूर सिंगर शान ना सिर्फ हिंदी फिल्मों में गाना गाते हैं बल्कि उन्होंने मराठी, बंगाली, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में भी कई गाने गाए हैं। वैसे इन दिनों शान कम ही गाना गाते हैं लेकिन आज भी उनका नाम फिल्म इंडस्ट्री के टॉप सिंगरों में शुमार है। शान ने बॉलीवुड में हर तरह के गाने गाए हैं। रोमांटिक गानों में तो शान का कोई मुकाबला नहीं है।



बहुत कम लोगों को पता है कि शान का रीयल नाम शांतनु मुखर्जी है। शान अपने परिवार से पहले गायक नहीं हैं उनकी फैमिली में कई सदस्य संगीत की दुनिया से जुड़े रहे हैं। शान के दादा जाहर मुखर्जी मशहूर गीतकार थे। दादा के बाद उनके पिता मानस मुखर्जी भी एक संगीतकार थे। वहीं शान की उम्र जब 13 साल थी तब उनके पिता का देहांत हो गया था। जिसके बाद उनकी मां ने गाना गाकर घर की जिम्मेदारी पूरी की।



यह भी पढ़ेंः


Bollywood में हीरो से ज्यादा फीस लेने वाले Mehmood, कभी घर चलाने के लिए अंडे और कंघी बेचते थे

आपको बता दे कि, शान ने 17 साल की छोटी सी उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। पहले वो टीवी पर आने वाले एड फिल्म के लिए जिंगल्स गाया करते थे। अपनी बेहतरीन गायकी के लिए शान को बेस्ट प्लेबैक सिंगर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है। उन्हें अपनी पहली एल्बम के लिए साल 2000 में एमटीवी एशिया म्यूजिक अवार्ड फॉर सोलो एल्बम के लिए अवार्ड भी दिया गया।


यह भी पढ़ेंः


Bollywood की इस हसीना के साथ खिलाड़ी Zaheer Khan करना चाहते थे शादी, लेकिन इस वजह से अधूरी रह गई दोनों की प्रेम कहानी